Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
बिज़नस

वीआईएल के निदेशक मंडल ने 14,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को दी मंजूरी

ऋण में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने प्रवर्तक संस्थाओं से 4,500 करोड़ रुपये सहित कुल 14,500 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है. इक्विटी की बिक्री, या एडीआर (अमेरिकन डिपोजिटरी रिसीट), जीडीआर (ग्लोबल डिपोजिटरी रिसीट) और एफसीसीबी (विराष्ट्री मुद्रा बदलावीय बांड) जैसे कर्ज साधनों के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये की राशि जुटाई जाएगी.
कंपनी ने शेयर मार्केट को बताया कि बोर्ड ने 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 338.3 करोड़ इक्विटी शेयरों को 13.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के रेट पर जारी करने की मंजूरी दी, जिससे कुल 4,500 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे. वीआईएल ने बताया कि ये शेयर यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज लिमिटेड और प्राइम मेटल्स लिमिटेड (वोडाफोन समूह की इकाइयां और कंपनी के प्रवर्तक) और ओरियाना इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (आदित्य बिड़ला समूह की इकाई) को तरजीही आधार पर जारी किए जाएं

Related posts

कोरोना काल में दोगुने हुए शेयर बाजार में निवेशक: मार्च 2020 में 4.09 करोड़ डीमैट खाते थे, जो अब बढ़कर 8.97 करोड़ हो गए

Live Bharat Times

रुपया 84 पैसे टूटा, 77.01 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा

Live Bharat Times

सात साल बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पिज्जा चेन PAPA JOHN’S की भारत में रिएंट्री

Live Bharat Times

Leave a Comment