Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
अड्डा

कश्मीर- धरती का स्वर्ग

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर भारत में सैलानियों के लिए लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। देश ही नहीं विश्व के अलग अलग भाग से आये सैलानियों को भी बर्फ से ढके पहाड़, हरे भरे बगीचे और रोमांटिक हाउसबोट निश्चित रूप से उन्हें  एक शानदार छुट्टी का अनुभव कराते हैं । यहां पर बहुत ऊंची ऊंची पहाड़ियां घाटियों के बीच में बहती झीलें झाड़ियों से भरे जंगल, मस्जिदें, और मंदिर यहाँ की सुंदरता को बढ़ाते हैं। कश्मीरी व्यंजन शहर के प्रमुख आकर्षणों में से एक है।

उड़ान (हेलीकॉप्टर)  की सुविधा के माध्यम से आप कश्मीर की घाटियों  की सुंदरता को को  देख सकते हैं । जब आप बर्फ से ढ़के विशाल हिमालय पर्वत को हेलीकॉप्टर से देखते हैं तो ऐसा लगता है मानों बर्फ इन विशाल पर्वतों को चूम रही हो।

वैसे तो पूरा कश्मीर ही सुंदरता और आकर्षण का केंद्र है पर उनमे से कुछ खास जगहों के बारे में बताते हैं जिन्हें देखने के लिए हर साल यहां पर्यटक लाखों की संख्या में आते हैं.

 श्रीनगर शहर:  श्रीनगर में आपको शंकराचार्य जी के  मंदिर देखने को मिलेंगे। यह  स्थान बहुत ही शांत, सुहावनी और पवित्र वातावरण वाला भी है जहां जाकर आप अपने आप को काफी भाग्यशाली महसूस करते हैं । ऊंचाई से देखने पर आपको श्रीनगर शहर  बहुत ही ज्यादा मनमोहक लगता है। यहां मौजूद डलझील अपने आप मे ही एक बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र है।  श्रीनगर में दूसरी भ्रमण करने वाली जगह   मुगल गार्डन भी है । इसके अलावा चश्मे साही,शालीमार बाग और निशांत बाग भी भ्रमण करने योग्य काफी सुंदर जगह है। श्रीनगर में एक सुंदर कलोरमश्जिद भी आपको देखने को मिलता है। यहां आपको  हजरतबल पुण्य स्थल भी देखने को मिलता है जिसका दृश्य  डलझील से काफी मनमोहक होता है।

सोनमर्ग : सोनमर्ग एक ऐसी जगह है जहाँ पहुंचकर आप अपनी शारीरिक थकान और भारीपन पूरी तरह से भूल जाएंगे। बस आपको ऐसा लगेगा कि  आँखों को खुला रखकर इसकी सुंदरता को आत्मसात करें। बर्फ से ढ़की हिमाचल सोनमर्ग की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं। यहाँ की खूबसूरती को और देखने के लिए,  यहां आने वाले हर अतिथि के मन में थोड़ा जोखिम भरा भ्रमण करने की इच्छा जागृत हो जाती  है। यहां पर कारगिल का एक प्रवेशद्वार भी है  जो कि चढ़ाव लेह जिले में आता है।

गुलमर्ग:   बर्फ से लिपटे ऊंचे हिमालय पर्वत पर घुमावदार सड़के आपको अचंभित कर देता है । यहां की सुंदरता से आप अपनी आंखें हटा नही पाएंगे। जो लोग जोखिम भरे भ्रमण के इच्छुक होते है उनके लिए यह काफी उपयुक्त जगह है।  सर्दियों के समय मे स्कींइग के लिए, यह भारत के सबसे  अच्छे जगहों में एक  माना जाता है । इसके अलावा यहाँ  दूसरे क्रियाकलाप भी उपलब्ध है जैसे  गोंडेला सैर, ए टी भी सैर, वर्फ गाड़ी सैर, वर्फ स्केइंग ईत्यादि।

पहलगाम : कश्मीर की खूबसूरती का आनंद उठाने के लिए पहलगाम एक पूर्ण स्थान है। यह जगह पर्वतों से समृद्ध है । यहां पर मौजूद वन और  देवदार के पेड़ इसकी प्राकृतिक सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।  विशेषकर यह जगह अपने दूकानों और जलपान गृह गाँव के रुप में जानी जाती है।

जम्मू-कश्मीर: स्कीइंग से बढ़ेगा पर्यटन, गुलमर्ग पसंदीदा डेस्टिनेशन बनकर उभरा, दूर-दूर से आते हैं पर्यटक

कोरोना महामारी के बाद फिर से सैलानियों का कश्मीर आना शुरू हो गया है और इसने टूर एंड ट्रेवल उद्योग से जुड़े लोगों के मन में नयी उम्मीद जगा दी है. इस साल कश्मीर  में आने वाले सैलानियों को को देख कर टूर एंड ट्रेवल कंपनी शकुन हॉलिडे मेकर के आशीष कुमार इस बात से काफी खुश और उत्साहित दिखे। शकुन हॉलिडे मेकर की स्थानीय प्रतिनिधि उजमा असरफ का कहना है कि 2020 में महामारी के बाद से पर्यटन उद्योग में बहुत कुछ बदल गया है। अकेले यात्रा करने का चलन बढ़ा है इसी कारण अकेले यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में अचानक वृद्धि हुई है। आजकल अकेले छुट्टियां बिताना एक मजेदार गतिविधि बन गया है। अकेले यात्रा करने से कोविड प्रोटोकॉल की परेशानी से भी बचा जा सकता है। अकेले यात्रा करने का मुख्य कारण खुद के लिए कीमती समय निकालना है।

साथ ही उन्होने बताया कि हम अपने अतिथियों को आरामदायक , तनावरहित और आनंदमय भ्रमण का अनुभव देते हैं ताकि जो भी अतिथि कश्मीर आये बिना किसी चिंता के भ्रमण कर सके।

कश्मीर भ्रमण और घूमने के लिए दिसंबर और मार्च का महीना सबसे  अच्छा  होता है क्योंकि जलवायु स्थिति इस समय कम से कम दर्जे पर चली जाती है इसलिए  हम अपने अथितियों को  होटल के कमरे में  गर्म कंबल, कमरे में हीटर आदि देते है।

चूंकि इस समय में सोनमर्ग से गुलमर्ग तक की सड़के बर्फ से ढकी होती है अतः आपको भ्रमण करने के लिए बर्फ जीप भी प्रदान किया जाता है। यहां पर चट्टानें बर्फ से ढके होते है इसलिए सामान्य जीप यहाँ पहुंचने योग्य नहीं होता है। अगर उस वक्त या दिन में बर्फ गिरता है तो कंगन से सोनमर्ग तक  हम आपको बर्फ जीप से ले जाते है।

हम अतिथियों को शॉल कारखाने भी ले जाते है। जहाँ आप भेड़ से ऊन निकालना तथा शॉल बनाने की विधी भी देख सकते हैं और यदि आप चाहें तो शॉल की ख़रीददारी भी कर सकते हैं।

पहलगाम जाने पर अतिथियों को रास्ते पर  केसर के खेत देखने को मिलते हैं। यहां की तस्वीरें आपको वशीभूत कर देती हैं।  खिलते हुए रंगीन केसर के फूल आपको काफी ज्यादा आकर्षक करती है। फूलों के बैगनी और पिले रंगों का खुबसूरत दृश्य काफी ज्यादा मनमोहक लगता है।

पहलगाम के रास्ते पर  हम अतिथियों के लिए बल्ले के कारखाने देखने की व्यवस्था करते है ताकि आप इसका भी अनुभव कर सकें और कश्मीर भ्रमण का आनंद उठा सकें।

कश्मीर आने पर इन बातों का विशेष ध्यान रखें :

1.आप यहां आने से पहले स्थानीय तथा वर्तमान स्थिति की जांच कर लीजिए।

2.पहले भ्रमण करने के लिए आकर्षक जगहों को चुनिए तत्पश्चात योजना बनाइये।

3. किसी भी तर्क वितर्क में नही पड़िए, शांत रहिए।

4. अभिकर्ता तथा स्थानीय प्रतिनिधि से संपर्क बनाए रखिये।

5. स्थानीय नंबर रखिये जो यहां काम करता है। पोस्ट पेड तथा प्री पेड नंबर रखिये।

6. अकस्मात जलवायु बदलाव के कारण हमेशा योजना परिवर्तन के लिए तैयार रहिए।

7.बिना अनुमति के स्थानीय लोगों के फोटो नहीं लीजिए।

 

Related posts

दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर अनिल राय ‘कबीर सम्मान’ से होंगे सम्मानित

Live Bharat Times

ट्रेन में खराब खाने की शिकायतों को किया जाएगा दूर, IRCTC और रेलवे शुरू कर रहा ये खास योजना

Live Bharat Times

बिस्फी के पूर्व विधायक डॉ. राजद ने फैयाज अहमद को दिया राज्यसभा का टिकट

Live Bharat Times

Leave a Comment