Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
राज्य

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के बिगड़े बोल, सभी नेता चोर, एमएलए डकैत

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने होली मिलन समारोह के दौरान कविता पढ़ते हुए कहा, ‘चोर सभी वह नेता बन गए, डकैत बने एमएलए.’ इस कविता के कारन बबाल मच गया है.

जमशेदपुर कदमा न्यू फार्म एरिया दुर्गा पूजा मैदान में बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. जहां मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हिस्सा लिया था. बन्ना गुप्ता ने अपनी कविता से लोगों को खुब हसाया था.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी कविता सुनाते हुए कहा कि, कवियों के निशाने पर हमेशा नेता और पुलिस रहते हैं. बन्ना गुप्ता ने भी अपने कविता में नेता और पुलिस पर निशाना साधा, जहां उन्होंने यह कह डाला, चोर सभी वह नेता बन गए, डकैत बने एमएलए. साथ ही बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस को बर्बाद करने का आरोप लगाया.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा था, हम मंत्री बनकर घूम रहे हैं, यह अच्छा लगता है, लेकिन हम मंत्री कैसे बने, कैसे जमशेदपुर जैसे शहर से एक लाख वोट हम लेकर आ रहे है, यह सोचने की जरूरत है. हमें यह तय करना होगा हमारी विचारधारा व सिद्धान्त कभी कमजोर नहीं हो और राष्ट्रभाषा के साथ कभी समजौता नहीं किया जा सकता.
—-

Related posts

लखनऊ :महंत समेत 4 लोगो पर आश्रम में महिला के साथ गैंगरेप का आरोप, एफआईआर दर्ज

Live Bharat Times

बिहार: सीवान में मेयर प्रत्याशी के बेटे को गोली मारी

Admin

दिल्ली: MCD हाउस में बीजेपी-आप पार्षदों के बीच झड़प, आप ने मेयर पर लगाया मारपीट का आरोप

Live Bharat Times

Leave a Comment