
बनासकांठा के किसानो के लिए पानी की समस्या नयी नही हैं. बनासकांठा के पालनपुर में 5 हजार से ज्यादा किसान ट्रेक्टर रैली नीकालकर इस समस्या को दूर करने के लिए कलेक्टर से मांग करेगे.
बनासकांठा पाकिस्तान के साथ आंतरराष्ट्रीय बोर्डर साझा करता हैं. एसे में दूरसुदूर गांव में पानी की किल्लत देखने को मिलती हैं. सरकार ने इस जिल्ले में लोगो तक पानी पहुंचाने के लिए नहर तो बनवाई पर पानी नही दिया.
पिछले दिनो में बनासकांठा के किसानो ने पालनपुर के धनियाना चौराहे से मौन रेली नीकालकर पालनपुर कलेक्टर को अरजी दी थी. आज फिर से पालनपुर के मलाना तालाब पर 5 हजार से ज्यादा किसान इकठ्ठा हो गए हैं और गंगा आरती कर रेली नीकाली.
बनासकांठा के पालनपुर, वड़गाम, दांतीवाड़ा, धानेरा, थराद और अमीरगढ़ में पानी की किल्लत देखने को मिलती हैं. गरमी शुरू होते ही किसान को किसानी करने के लिए पानी नही मील रहा. धानेरा-थराद में सुजलाम-सुफलाम में पानी छोड़ने के लिए किसानो ने मांग की हैं.
