
फिल्म मलंग ऐक्ट्रेस एली अवराम ने वुमन्स डे ( Womens Day) पर सिंगिंग की दुनिया में अपना पहला कदम बढ़ाया है.
वहीं इसके लिरिक्स भी इन दोनों के अलावा ज़ैन खान ने लिखे हैं. इस गाने में सिंगिंग के साथ-साथ एली अवराम अपना दमदार डांसिंग स्किल्स भी दिखा रही हैं. इस गाने के लिए डांस मूव्स भी एली ने स्वयं तैयार किया है. कुड़ी मैं मीन गाने में एली बहुत ग्लैमरस नज़र आ रही हैं, जो आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म मलंग में उनके दमदार भूमिका की याद भी दिलाती हैं.
