Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
धर्मं / ज्योतिष

इन 4 राशि के जातकों की किस्मत बहुत जल्द है खुलने वाली, जाने गृह का परिवर्तन

किसी भी ग्रह का राशि बदलाव

या फिर ग्रहों की स्थिति में जरा सा बदलाव भी जाहीरि की कुंडली पर असर डालता है ग्रहों के राशि बदलाव का असर जाहीरि के जीवन पर शुभ और अशुभ हो सकता है ग्रहों के गोचर में सूर्य का गोचर बहुत अहम माना गया है आने वाले 15 मार्च 2022 को सूर्य राशि परविर्तन करके मीन राशि में प्रवेश करने जा रहा है सूर्य का ये गोचर कई राशियों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है मीन राशि सूर्य की मित्र राशि होने के कारण 4 राशियों के लिए शुभ फलदायी होगा इन राशि के जातकों को मान-सम्मान, सफलता, आत्मविश्वास के कारक ग्रह सूर्य के गोचर से जबरदस्त फायदा होगा

 

वृषभ राशि: ज्योतिष शास्त्र मुताबिक 6 दिन बाद सूर्य देव वृषभ राशि के इनकम के रेट में गोचर कर रहे हैं ये स्थिति वृषभ राशि के जातकों की इनकम बढ़ाती है इतना ही नहीं, इस गोचर से इनकम के नए रास्ते खुलेंगे इससे कारोबारियों को बड़ा मुनाफा होने की संभावना है निवेश के हिसाब से ये समय अनुकूल है खासतौर से इस समय संपत्ति में निवेश करना लाभकारी होगा

मिथुन राशि: मिथुन राशि के करियर रेट में सूर्य गोचर कर रहे हैं इतना ही नहीं, इस स्थिति से जातकों को नयी नौकरी के प्रस्ताव मिलेंगे या उपस्थिता नौकरी में भी प्रमोसन के असार हैं इस अवधि में आपके कार्य की प्रशंसा होगी कारोबारियों को धन फायदा होगा राजनीति में सक्रिय लोग कोई बड़ा पद पा सकते हैं

कर्क राशि: इस राशि के जातकों के लिए भी सूर्य गोचर बहुत लाभप्रद रहेगा सूर्य इस राशि के भाग्य के रेट में गोचर करेगा इससे इनके भाग्य की वृद्धि होगी हर काम में सफलता हासिल होगी बिजनेस हो या नौकरी सभी में जबरदस्त फायदा होगा इस गोोचर के दौरान कोई बड़ा पद मिलने की आशंका है कुल मिलाकर यह समय लॉटरी लगने जैसा साबित हो सकता है

धनु राशि: सूर्य का गोचर धनु राशि के भाग्य और धर्म रेट में होने से सुख-संपत्ति का आगमन होगा इस दौरान इन्हें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा धन-संपत्ति में वृद्धि होगी इस दौरान नया घर या गाड़ी भी खरीद सकते हैं कारोबारियों को फायदा होगा प्रॉपर्टी से जुड़े हुए काम करने वालों के लिए ये समय शुभ लाभदायी है

Related posts

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की परंपराएं : इन दिनों में स्नान-दान और पेड़-पौधे लगाने से मिलता है कई यज्ञ करने जितना पुण्य

Live Bharat Times

सावन के हर सोमवार को यह उपाय करने से बनी रहेगी शिव जी की कृपा

Live Bharat Times

Gold Benefits: सोना, चांदी, तांबा आदि धारण करने से पहले एक बार लें ज्योतिष की राय

Live Bharat Times

Leave a Comment