Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
विडियो

जब आमने सामने आए शेर और मगरमच्छ, देखें वीडियो में कौन था भारी

शेर और मगरमच्छ के इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 85 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

जब आमने सामने आए शेर और मगरमच्छ

शेर और मगरमच्छ दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में से एक हैं। जहां शेरों को ‘जंगल का राजा’ कहा जाता है, वहीं मगरमच्छों को ‘पानी का राजा’ कहा जाता है। कुछ लोग उन्हें पानी का शैतान भी कहते हैं। अगर धरती पर कोई शेर के चंगुल में फंस जाए तो उसका जिंदा वापस आना नामुमकिन हो जाता है। इसी तरह अगर कोई पानी में मगरमच्छों के चंगुल में फंस जाता है तो उसे भी अपनी जान गंवानी पड़ती है. वैसे तो मगरमच्छ जमीन पर भी खतरनाक होते हैं, लेकिन पानी के अंदर ये ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। इतना खतरनाक कि शेर भी अपना शिकार बना सकते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर शेर और मगरमच्छ का आमने-सामने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि तालाब के किनारे शेरों का झुंड अपने शिकार को खा रहा है तभी मगरमच्छ पानी से मुंह निकालकर अपनी नजरें पानी से बाहर रखता है. हालांकि, एक शेर को उसकी चाल का पता चल जाता है और वह उसे दूर भगाने के लिए दहाड़ता है। इसी बीच मगरमच्छ भी अपना बड़ा मुंह खोलकर शेर के सामने खड़ा हो जाता है। हालांकि इस दौरान न तो शेर पानी के नीचे जाने की हिम्मत करता है और न ही मगरमच्छ पानी से बाहर निकलने की कोशिश करता है। दोनों एक-दूसरे को अपने-अपने मजबूत पदों से दूर डराने की कोशिश करते हैं। हालांकि, मगरमच्छ इस प्रयास में विफल हो जाता है। वह शेर को भगाने में सक्षम नहीं है, लेकिन शेर की दहाड़ पर वह पानी के नीचे जरूर जाता है।

Related posts

नन्हे बच्चे ने गाया रणवीर सिंह की फिल्म का रैप सॉन्ग, सोशियल मीडिया पर छाया ये वीडियो

Live Bharat Times

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन: पीएम मोदी के स्वागत में उमड़े काशी के लोग, प्रधानमंत्री ने भी कार रोकी और पगड़ी उतारी; वीडियो देखें

Live Bharat Times

आनंद महिंद्रा ने शेयर किया फनी वीडियो, Elon Musk के लाने से पहले ही देश में आ गई ड्राइवरलेस बाइक ?

Live Bharat Times

Leave a Comment