Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारत

संसद में रोई थीं रूपा गांगुली: बीरभूम हिंसा पर बोलते हुए भावुक हुए बीजेपी सांसद, कहा- वहां हत्याएं हो रही हैं, बंगाल अब रहने लायक नहीं रहा

राज्यसभा में बीरभूम हत्याकांड पर बोलते हुए बीजेपी सांसद रूपा गांगुली की आंखों में आंसू आ गए. रूपा ने कहा, ‘हम पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग करते हैं. सामूहिक हत्याएं हो रही हैं, लोग भाग रहे हैं… बंगाल अब रहने लायक नहीं रहा.’ इससे पहले रूपा गांगुली ने शून्यकाल के दौरान बीरभूम नरसंहार में महिलाओं और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर नोटिस दिया था.

रूपा ने ममता सरकार पर तंज कसा
रूपा ने ममता सरकार पर तंज कसा- इस बार सिर्फ 8 लोगों की मौत हुई है. बहुत मत मरो, अगर तुम बहुत मरते हो तो कोई बात नहीं। बात यह है कि उन्हें जलाकर मार दिया जाता है। अवैध बंदूकें रखी हुई हैं। पुलिस पर भरोसा नहीं है। सीबीआई की मांग तभी होती है जब अनीस खान की मौत हो जाती है। 7 दिनों में 26 राजनीतिक हत्याएं हो चुकी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले उसने अपने हाथ-पैर तोड़े, फिर कमरे में बंद कर उसे जलाकर मार डाला।

राज्यसभा की कार्यवाही रुकी
रूपा गांगुली द्वारा बीरभूम कांड को उठाए जाने के बाद घर में हंगामा शुरू हो गया। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई। घर से बाहर आने के बाद रूपा ने बताया कि पश्चिम बंगाल में लोग बोल भी नहीं पाते हैं. सरकार हत्यारों को बचा रही है। देश में कोई दूसरा राज्य नहीं है जहां सरकार खुद चुनाव जीतकर लोगों की हत्या करती हो। हम इंसान हैं हम पत्थर दिल से राजनीति नहीं करते।

रामपुरहाट के बगतुई गांव पहुंची सीएफएसएल की टीम
सीबीआई के सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैब डिवीजन के अधिकारियों का एक दल शुक्रवार को बागतुई गांव पहुंचा. जहां टीम ने जले हुए घरों की जांच की। टीम ने जगह-जगह से सैंपल लिए। टीम में आठ लोग हैं, जिनके साथ पुलिस भी मौजूद थी। हालांकि टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। एक अधिकारी ने कहा, ‘हम यहां सबूत जुटाने आए हैं। इस मामले में ज्यादा बात नहीं कर सकते।’

Related posts

दिल्ली में धने कोहरे की चादर, 3 फ्लाईट हुई डायवर्ट, 15 फ्लाईट लेट

Admin

आरआरबी-एनटीपीसी बवाल : बिहार बंद के बीच पटना के खान सर ने जारी किया वीडियो, छात्रों से की अपील

Live Bharat Times

बाजार मे भी दिखाई देरा है कोरोना वायरस का प्रकोप , जानिए क्या है बाजार का हाल?

Live Bharat Times

Leave a Comment