Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Breaking News
राज्य

युपी में फिर से भाजपा की सरकार बनते ही योगी सरकार का बड़ा फैसला, 100 दिन में 10 हजार नौकरी का एलान

 

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने दूसरी बाद प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही बड़ा फैसला लिया है. अपने वादे को पुरा करते हुए योगी सरकार ने 100 दिन में 10,000 सरकारी नौकरियां देने का एलान किया हैं. गुरूवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के समस्त चयन आयोगों/ बोर्ड के अध्यक्षों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने
सभी सेवा चयन बोर्डो को 100 दिन का लक्ष्य तय करते हुए 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरी देने की चर्चा की.

बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओ को सरकारी नौकरी से जोड़ने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. योगी ने साथ ही बताया कि राज्य सरकार ने विगत पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों से जोड़ने का काम किया था.

भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का हो पालन

सीएम योगी आदित्यनाथ ने साप निर्देश दिया है कि भर्ती प्रक्रियाओं में आरक्षण के नियमों का पूर्णत: पालन किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए परीक्षा एजेंसी के चयन एवं परीक्षा केन्द्रों के चयन में विशेष सावधानी बरती जाए.

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया की अवधि को कम करने के सार्थक प्रयास किए जाएं. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भर्ती प्रक्रियाओं में तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारीयों की बैठक में सभी विभागों को रिक्तियों की सूची तैयार करने का आदेश दिया था.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, प्रिय प्रदेशवासियों! प्रदेश सररकार युवाओं को सरकारी नौकरी से जोड़ने एवं उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में आपकी सरकार ने सभी सेवा चयन बोर्डों को आगामी 100 दिनों में 10 हजार से अधिक प्रदेश के युवाओ को सरकारी नौकरी प्रदान करने हेतु निर्देश दे दिए हैं.

Related posts

Budget 2022: बजट में डिजिटल यूनिवर्सिटी और 60 लाख नई नौकरियों का दिया गया वादा, देखें कैसा है छात्रों का रिएक्शन

Live Bharat Times

बेटा निकम्मा हो जाए तो बहू को जिम्मेदारी संभालनी होती है, सिराथू से नामांकन के बाद पल्लवी पटेल का केशव मौर्य पर हमला

Live Bharat Times

दिल्ही में दो दिन रहेगा घना कोहरा, नए साल से शीतलहर की संभावना

Admin

Leave a Comment