Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारत

देश में और बढ़ा कोरोना: 3303 नए संक्रमित मिले, 47 दिन में सबसे ज्यादा; IIT मद्रास में अब तक 171 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

 

देश में कोरोना का कहर शुरू हो गया है. बुधवार को कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए। यह 47 दिनों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले पिछले महीने की 11 तारीख को 3,614 केस आए थे। पिछले 24 घंटे में 39 संक्रमित लोगों की मौत भी हुई है जबकि 2,642 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह एक्टिव केस 16,980 हो गए हैं। ये सभी आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए हैं। वहीं, आईआईटी मद्रास में संक्रमितों की संख्या 171 पहुंच गई है।

वसूली मामलों की संख्या 2,642
पिछले 24 घंटों में देश में ठीक होने के मामलों की संख्या 2,642 थी। इसके बाद देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,16,736 हो गई। वहीं, रिकवरी रेट 98.74% है। देश में अब कुल कोविड संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 30 लाख, 68 हजार 799 हो गई है। अब तक 5 लाख, 23 हजार, 693 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

पिछले 15 दिनों में देश में एक्टिव मरीजों की संख्या में 7,448 का इजाफा हुआ है. 12 अप्रैल 2022 को 9532 केस मिले। वहीं, गुरुवार को 16,980 एक्टिव केस मिले।

किस राज्य में कितने मामले पाए गए?
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,367 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान एक मरीज की मौत हो गई। दूसरे नंबर पर हरियाणा है, यहां कोरोना के 535 मामले मिले, जबकि एक की मौत हुई. तीसरे नंबर पर केरल है, यहां 347 नए मामले मिले, जबकि 14 लोगों की मौत हुई। वहीं, यूपी में 258, महाराष्ट्र में 186, तमिलनाडु में 77, कर्नाटक में 126 और मौतें हुई हैं।

IIT मद्रास में 19 और टेस्ट पॉजिटिव, कुल मामले 171 तक पहुंचे
IIT मद्रास में 39 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद संस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित छात्रों की कुल संख्या 171 हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डॉ. जे राधाकृष्णन ने यह जानकारी दी।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सत्येंद्र जैन बोले- लोग बूस्टर डोज लगाने की तैयारी कर रहे हैं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में करीब 5,000 एक्टिव कोविड केस हैं, लेकिन लोगों को अस्पताल जाने की ज्यादा जरूरत भी नहीं है. हमारे पास दिल्ली में 10,000 बेड हैं, जिनमें से केवल 100 में ही मरीज हैं। इसके अलावा दिल्ली में सभी पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाने की भी तैयारी की जा रही है.

राजस्थान में एक दिन में 59 केस, 18% की बढ़ोतरी
राजस्थान में लगातार कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बुधवार को एक दिन में 18 फीसदी मामले बढ़े। राज्य में 59 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसमें अकेले जयपुर में 46 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 242 हो गई है. एक दिन पहले मंगलवार को राज्य में 50 संक्रमित मरीज मिले थे. पढ़ें पूरी खबर…

क्या देश में चौथी लहर आ गई है?
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चौथी लहर की चर्चा शुरू हो गई है. सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना के मामले फिर से बढ़ने की वजह क्या है? दैनिक भास्कर ने 3 विशेषज्ञों से यही सवाल जानने की कोशिश की।

अपनी सांख्यिकीय पद्धति से 22 जून तक देश में चौथी लहर की भविष्यवाणी करने वाले आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर शलभ ने चौथी लहर के बारे में कहा, ‘यह कहना जल्दबाजी होगी कि मामलों में बढ़ोतरी चौथी लहर का संकेत है.’ यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में चौथी लहर हो सकती है? समर्थक। शलभ ने कहा, ‘इसकी संभावना ज्यादा है।’

कोरोना पर कई सटीक भविष्यवाणियां करने वाले आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने चौथी लहर के आने के सवाल पर कहा, ‘मुझे अभी चौथी लहर आने की कोई आशंका नहीं है.’

एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉक्टर चंद्रकांत लहरिया ने कहा, ‘यह चौथी लहर का संकेत नहीं है। मामले बढ़ते और घटते रहेंगे, लेकिन अभी नई लहर की कोई संभावना नहीं है क्योंकि ओमाइक्रोन और इसके सब-वेरिएंट बीए.1, बीए.2 देश में प्रमुख वेरिएंट हैं, एक ही वेरिएंट से दो तरंगें नहीं आ सकती हैं। ‘

क्या है देश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने की वजह?
देश में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने पर प्रो. मनिंद्र ने कहा, ‘सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं, कार्यालय खुल गए हैं, बच्चे स्कूल जाने लगे हैं. पाबंदियां हटने से ही मामले बढ़े हैं।

डॉ. लहरिया ने कहा, ‘मामलों के बढ़ने की वजह पाबंदियां हटाना है। लोग एक जगह से दूसरी जगह जाने लगे हैं और अपना टेस्ट करा रहे हैं, इसी वजह से मामले बढ़े हैं. समर्थक। शलभ ने कहा, ‘तीसरी लहर के बाद यह उतार-चढ़ाव है, जिसके कारण हाल ही में कई यूरोपीय देशों में मामले अचानक से बढ़ने लगे।’

सरकार ने 31 मार्च से देश में लगी कोरोना पाबंदियों को खत्म कर दिया था और सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने का प्रावधान खत्म कर दिया था.

कोरोना से बचाव के लिए क्या जरूरी है?
किसी भी प्रकार के कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। यानी ए पहने हुए

मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल और टीकाकरण करवाना ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है। समर्थक। शलभ का कहना है कि लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

वहीं, डॉ. लहरिया कहते हैं, ”स्वस्थ और टीकाकरण वाले लोगों के लिए कोई पाबंदी नहीं होनी चाहिए और फेस मास्क अनिवार्य के बजाय स्वैच्छिक होना चाहिए.” केवल 60+ आयु वर्ग के लोग, बिना टीकाकरण वाले और पुरानी बीमारी से पीड़ित लोगों को मास्क पहनना चाहिए और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए।

Related posts

बिहार हादसा: लखीसराय हादसे में मारे गए 5 लोग हैं सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार, अब तक 6 की मौत

Live Bharat Times

भारत ग्रहण करेगा जी 20 की अध्यक्षता 1 वर्ष के लिए रहेगा अहुदा

Admin

उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार हो सकते हैं अमरिंदर सिंह, इस महीने करेंगे बड़ा काम

Live Bharat Times

Leave a Comment