Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Breaking News
मनोरंजन

धाकड़: अमिताभ बच्चन ने शेयर करने के बाद डिलीट किया फिल्म का गाना, कंगना ने दिया रिएक्शन

अमिताभ बच्चन ने हाल ही में कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘धाकड़’ के गाने का टीजर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसके बाद बिग बी ने पोस्ट को डिलीट कर दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने एक इंटरव्यू में कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में व्यक्तिगत असुरक्षा होती है। साथ ही कंगना ने सवाल किया कि अभिनेता ‘मुझे अपना काम करने के लिए प्रोत्साहित करने में नाकाम क्यों रहे’।

उद्योग में लोगों की व्यक्तिगत असुरक्षा होती है
एक मीडिया इंटरव्यू में कंगना से बातचीत के दौरान मुझे लगता है कि इंडस्ट्री के ताकतवर लोगों में भी कहीं न कहीं व्यक्तिगत असुरक्षा होती है। यह सिर्फ एक ताकतवर व्यक्ति नहीं है, ऐसे और भी लोग हैं। मुझे समझ नहीं आता कि ये अभिनेता मुझे और मेरे काम को प्रोत्साहित करने में असफल क्यों होते हैं। खासकर महिलाओं के लिए यह बेहद खास फिल्म है। धाकड़ अलग-अलग तरह की फिल्मों के लिए रास्ता खोलेगा।

बच्चन साहब पर किसका है दबाव – कंगना
कंगना ने आगे कहा, “लोगों में बहुत सारी व्यक्तिगत असुरक्षाएं होती हैं, वे इसे छिपाने की कोशिश करते हैं। ‘ओह, अगर हम ऐसा करते हैं, तो हमें उद्योग से बहिष्कार किया जाएगा।” मुझे नहीं लगता कि ऐसा कुछ है, कियारा ने मुझे देखा है, उस पर कोई दबाव नहीं था, वह मेरे साथ बहुत सहज थी। आखिर लोगों की अपनी पसंद और नापसंद होती है। लेकिन मुझे यह बहुत बुरा लगा कि बच्चन साहब ट्रेलर ट्वीट कर किया और 5-10 मिनट में डिलीट कर दिया। उसके जैसी हैसियत वाले शख्स पर कौन दबाव डाल सकता है। मुझे नहीं पता लेकिन मुझे यह स्थिति थोड़ी जटिल लगी।”

कंगना ने की सलमान खान की तारीफ
सलमान खान ने हाल ही में फिल्म धाकड़ का दूसरा ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसके जवाब में कंगना ने मीडिया स्टोरी पर अपना पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘थैंक्यू माय दबंग हीरो…मैं अब कभी नहीं कहूंगी कि मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में अकेली हूं…पूरी धाकड़ टीम की तरफ से शुक्रिया. ”

बता दें, कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘धाकड़’ 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन रजनीश घई कर रहे हैं. फिल्म में कंगना के अलावा शाश्वत चटर्जी, अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे।

Related posts

मुसेवाला की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान की सुरक्षा: मुंबई पुलिस अलर्ट मोड में लॉरेंस बिश्नोई ने दी जान से मारने की धमकी

Live Bharat Times

स्वरा की तरह राजनेता पर आया परिणीति का दिल, तस्वीरों में देखिए डिनर डेट की झलक

Live Bharat Times

वरुण धवन ने नच पंजाबन गायक अबरार-उल-हक के लिए एक संदेश साझा किया।

Live Bharat Times

Leave a Comment