Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेल

बैंगलोर के खिलाफ मैच में पांड्या ने छोड़ा बल्ला, बाल-बाल बच पाए अंपायर

गुरुवार को बेंगलुरु और गुजरात के बीच खेले गए मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या का बल्ला उड़न तश्तरी में बदल गया. दरअसल, पारी के 10वें ओवर में पांड्या ने गेंदबाज मैक्सवेल की आखिरी गेंद पर जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं हो पाया. हार्दिक चाहते थे कि गेंद उड़े लेकिन गेंद विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथ में फंस गई लेकिन हार्दिक का बल्ला उड़ने लगा।

हार्दिक का बल्ला स्क्वायर लेग अंपायर के पास गिरा

उनके शॉट में हार्दिक की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब हार्दिक का बल्ला उनके हाथ से फिसला तो वह पिच के पास नहीं बल्कि 30 गज दूर खड़े स्क्वेयर लेग अंपायर के पास गिरे. इसके बाद अंपायर सदाशिव अय्यर ने अपना बल्ला उठाकर हार्दिक को वापस दे दिया।

ट्रॉफी यह रही कि हार्दिक का उड़ता बल्ला किसी खिलाड़ी या अंपायर पर नहीं गिरा। बैट को इस तरह उड़ता देख हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक के चेहरे पर हैरान कर देने वाले भाव दिखाई दिए।

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब हार्दिक का बल्ला फिसल कर गिर गया हो। इससे पहले 2018 के आईपीएल में केकेआर के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक का बल्ला फिसल कर स्क्वेयर लेग अंपायर के पास तीसरी पिच पर जा गिरा था.

हार्दिक ने मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की

अपनी कप्तानी से गुजरात को पहले ही प्लेऑफ में पहुंचा चुके हार्दिक पांड्या भी बेंगलुरू के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते दिखे. हार्दिक ने तेज-तर्रार अर्धशतक लगाया, अपने आईपीएल करियर का आठवां अर्धशतक पूरा किया और 47 गेंदों में 62 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। हार्दिक ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।

 

Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

Related posts

टी -20 वर्ल्ड कप में ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को टीम में चाहता है यह पूर्व पाक खिलाडी

Live Bharat Times

IPL 2023 / लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जीत के बाद भी गेंदबाजों पर भड़के एमएस धोनी, कर दी कप्तानी छोड़ने की बात

Admin

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय मुक्केबाजी टीम की घोषणा

Live Bharat Times

Leave a Comment