
अभिनेता कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. एक दिन पहले 20 मई (शुक्रवार) को रिलीज हुई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने ओपनिंग डे पर 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं ‘भूल भुलैया-2’ भी कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।
इतना ही नहीं केजीएफ-2, डॉक्टर स्ट्रेंज-2 और आरआरआर के बाद ‘भूल भुलैया-2’ भी हिंदी पट्टी में 2022 की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी। वहीं ‘बच्चन पांडे’ से ज्यादा ओपनिंग के साथ ‘भूल भुलैया-2’ भी बॉलीवुड की बेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है.
फिल्म ने भारत के पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये की कमाई की
ट्रेड एनालिस्ट तरण अरदाश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि करीब 75 करोड़ रुपये के बजट से बनी ‘भूल भुलैया-2’ ने भारत में पहले दिन 14.11 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. तरण को उम्मीद है कि फिल्म पहले वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को अच्छा प्रदर्शन करेगी। फिल्म को दुनियाभर में 3,829 स्क्रीन्स मिले हैं। इसे भारत में 3,200 स्क्रीन्स और विदेशों में 629 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
‘धकदार’ बनी कंगना के करियर की सबसे कम ओपनर
वहीं कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल स्टारर ‘धाकर’ ने पहले दिन 1 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं किया है. 85 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर महज 75 लाख रुपये का बिजनेस किया है। वहीं ‘धाकर’ भी कंगना के करियर की सबसे कम ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है।
2022 में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘भूल भुलैया-2’
2022 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्मों में ‘भूल भुलैया-2’ भी ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ (13.25 करोड़) और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी (10.50 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है।
इतना ही नहीं ‘भूल भुलैया-2’ कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है। इससे पहले कार्तिक की ‘लव आज कल’ ने 12.40 करोड़ रुपये, ‘पति पत्नी और वो’ ने 9.10 करोड़ रुपये, ‘लुका छुपी’ ने 8.01 करोड़ रुपये और ‘प्यार का पंचनामा-2’ ने 6.80 करोड़ रुपये कमाए, सोनू का टैटू। 6.42 करोड़ रुपये और प्यार का पंचनामा-1 ने 92 लाख रुपये कमाए।
