Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
भारत

पंजाब की नई आबकारी नीति: हरियाणा से सस्ती शराब और चंडीगढ़ से कम रेट पर बीयर; अब किसी भी लाइसेंस का टेंडर नहीं होगा

पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की कैबिनेट ने नई आबकारी नीति 2022-23 को मंजूरी दे दी है। इसके बाद पंजाब में हरियाणा से सस्ती शराब मिल सकेगी। वहीं बीयर के रेट भी चंडीगढ़ से कम होंगे। वहीं, चंडीगढ़ के स्तर पर ही शराब उपलब्ध होगी। यह नीति 1 जुलाई 2022 से लागू होगी। वहीं, पिछली कांग्रेस सरकार की लाइसेंस प्रणाली को समाप्त कर दिया गया है। अब सरकार इसका टेंडर निकालेगी। हालांकि, यह फैसला छोटे ठेकेदारों को बाहर कर देगा।

पंजाब में 35 से 60% तक सस्ती शराब, 120 रुपये में बीयर
नई आबकारी नीति के बाद पंजाब में शराब 35 से 60 फीसदी सस्ती हो जाएगी। शराब का कोटा खुलने के बाद 1 जुलाई से अंग्रेजी शराब और बीयर के दाम कम हो जाएंगे. आबकारी अधिकारियों के मुताबिक पंजाब में हरियाणा के मुकाबले 10 से 15 फीसदी सस्ती शराब मिलेगी. पंजाब में बीयर का रेट फिलहाल 180-200 रुपये प्रति बोतल है। जो 120 से गिरकर 130 हो जाएगा। चंडीगढ़ में बीयर का रेट 120 से 150 रुपए है। इसी तरह पंजाब में इंडियन मेड फॉरेन लिकर (आईएमएफएल) का रेट फिलहाल 700 रुपये है। यह गिरकर 400 रुपये पर आ जाएगा। चंडीगढ़ में इसका रेट 510 रुपये है।

शराब समूह 750 से 177
मान सरकार ने पंजाब में शराब के समूह को 750 से घटाकर 177 कर दिया है। एक समूह अब 30 करोड़ का होगा। पहले यह 4 करोड़ रुपये था। इनकी टेंडर नीलामी होगी। पहले ड्रॉ के जरिए लाइसेंस जारी किए जाते थे। डिस्टिलरी, शराब वितरक और ठेके एक दूसरे से अलग हो गए हैं। पहले वे खुद शराब बेच रहे थे। सरकार ने राज्य में नई डिस्टिलरी खोलने पर लगी रोक भी हटा ली है. सरकार ने पिछले साल 6158 करोड़ रुपये के मुकाबले 9647 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा है।

Related posts

यूपी चुनाव: बीजेपी ने जयंत चौधरी पर साधा निशाना, धर्मेंद्र प्रधान बोले- ये बच्चे हैं, इनका इतिहास का ज्ञान कमजोर है

Live Bharat Times

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस): पीएम मोदी की केंद्रीय कर्मचारियों और उनके परिवारों को पेंशन की सौगात

Live Bharat Times

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है लक्ष्य, सबके प्रयासों से अमृत संकल्प पूरे होंगे’

Live Bharat Times

Leave a Comment