Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

विवादों में घिरी ‘जुगजुग जियो’: करण जौहर पर लगा फिल्म की स्क्रिप्ट चुराने का आरोप, रिलीज से पहले कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग

करण जौहर की अपकमिंग फिल्म ‘जुगजुग जियो’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रांची के लेखक ने करण पर फिल्म की कहानी को कॉपी करने का आरोप लगाया था. हाल ही में रांची सिविल कोर्ट ने फिल्म पर कॉपीराइट मामले में आदेश दिया है। कमर्शियल कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्क्रीनिंग कोर्ट में की जाएगी।

विशाल सिंह ने की 1.5 करोड़ मुआवजे की मांग
रांची के लेखक विशाल सिंह ने करण जौहर पर आरोप लगाया है कि ‘जुगजुग जियो’ का कंटेंट उनकी कहानी ‘पानी रानी’ से मिलता-जुलता है. विशाल ने कहा कि फिल्म में उनकी कहानी का इस्तेमाल बिना उन्हें श्रेय दिए किया गया है। उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है, साथ ही 1.5 करोड़ रुपये मुआवजे की भी मांग की है.

रिलीज से पहले फिल्म को कोर्ट में दिखाया जाएगा।
सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले फिल्म को कोर्ट में दिखाया जाएगा। जस्टिस एमसी झा फिल्म देखने के बाद तय करेंगे कि ‘जुगजुग जियो’ ने कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया है या नहीं। कोर्ट दोनों पक्षों की दलीलों पर भी विचार करेगी।

पाकिस्तानी सिंगर पर भी लगा उनका गाना चुराने का आरोप
इसके अलावा पाकिस्तानी सिंगर अबरार-उल-हक ने भी करण जौहर पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाते हुए पोस्ट शेयर किया है. अबरार ने लिखा, “मैंने अपना गाना ‘नच पंजाबन’ किसी भी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है। मैंने अधिकार सुरक्षित रखे हैं ताकि मैं हर्जाने के लिए अदालत जा सकूं। करण जौहर जैसे निर्माताओं को गाने की नकल नहीं करनी चाहिए। यह मेरा छठा गाना है।” जिसकी नकल की जा रही है। जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं होगी।”

24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘जुग जग जियो’
बता दें कि अबरार का गाना ‘नच पंजाबन’ साल 2000 में आया था। यह गाना उस वक्त भी खूब हिट हुआ था। अबरार पेशे से गायक, गीतकार और राजनीतिज्ञ भी हैं। उन्हें किंग ऑफ पाकिस्तानी पॉप का खिताब भी मिल चुका है। वरुण-कियारा के अलावा, राज मेहता द्वारा निर्देशित ‘जुग जुग जियो’ में अनिल कपूर, नीतू कपूर, प्राजक्ता कोली, मनीष पॉल और टिस्का चोपड़ा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related posts

फरीदाबाद: सूरजकुंड मेला: फैशन शो में दिखाई दी बनारस की संस्कृति की झलक

Admin

5 दिन में आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी का दिखा जलवा, कमाए इतने करोड़

Live Bharat Times

बड़ा ऐलान : 11 अगस्त को रिलीज होगी अक्षय की ‘रक्षाबंधन’, बॉक्स ऑफिस पर आमिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ से भिड़ंत

Live Bharat Times

Leave a Comment