Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

‘मिर्जापुर’ के गोलू का ग्लैमरस अवतार दिखा लुटी महफिल, सीढ़ियों पर बैठा कातिलाना अंदाज

श्वेता त्रिपाठी ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान किया है. वह जिस भी रोल में नजर आती हैं उसमें इस कदर डूबी रहती हैं कि ये नहीं कहा जा सकता कि वो कोई रोल प्ले कर रही हैं. इसी विशिष्टता ने दुनिया भर के दर्शकों को उनके अभिनय का दीवाना बना दिया है। वैसे इसमें कोई शक नहीं कि एक्टिंग के मामले में श्वेता का हाथ कोई नहीं पकड़ सकता। साथ ही बोल्डनेस की बात करें तो वह किसी से पीछे नहीं हैं।

श्वेता त्रिपाठी ने घर पर बनाया है अपना नाम
‘मिर्जापुर’ के गोलू के तौर पर अपना नाम बनाने वाली श्वेता को इस वेब सीरीज में काफी अलग अंदाज में देखा गया है, लेकिन असल जिंदगी में अभिनेत्रियां काफी कूल हैं। श्वेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके फॉलोअर्स बखूबी जानते हैं कि एक्ट्रेस कितनी जिंदादिल और बोल्ड हैं। उनकी तस्वीरों में अक्सर ऐसी झलक देखने को मिलती है। अब फिर से श्वेता का नया फोटोशूट चर्चा में है।

बेहद ग्लैमरस लग रही हैं श्वेता त्रिपाठी
लेटेस्ट फोटोशूट में वह मल्टी कलर की लूज पैंट और मैचिंग क्रॉप टॉप पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने ब्लू ब्लेजर भी पहना हुआ है। इसके बाद आगे की सभी तस्वीरों में श्वेता ने अपना कोट उतारकर कैमरे के सामने पोज दिया है.

इस लुक को उन्होंने न्यूड मेकअप से पूरा किया है। एक्ट्रेस यहां बालों को बांध रही हैं और कानों में गोल्डन ईयररिंग्स पहने हुए हैं. हमेशा की तरह इस लुक में श्वेता बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी श्वेता
श्वेता के वर्क फ्रंट पर एक नजर डालें तो वह जल्द ही फिल्म ‘कांजूस मक्खिचुस’ में नजर आने वाली हैं। उन्हें हाल ही में वेब सीरीज ‘एस्केप लाइव’ में भी देखा गया था। फिलहाल उनके फैंस को ‘मिर्जापुर 3’ का बेसब्री से इंतजार है।

 

 

 

Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

Related posts

सोशल मीडिया से: पूल में डांस करतीं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- जब कुछ अनछुए घंटे मिले सेल्फ केयर

Live Bharat Times

रणवीर ने ‘कॉफी विथ करण’ सीजन 7 में अपनी सुहागरात से जुड़ी कुछ बात की, आईए जानते है पूरी खबर।

Live Bharat Times

JALSA फर्स्ट लुक पोस्टर: ‘जलसा’ से विद्या बालन और शेफाली शाह का फर्स्ट लुक आया सामने, इस दिन एमेज़ोन पर रिलीज होने जा रही है फिल्म

Live Bharat Times

Leave a Comment