
साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने पिछले कई महीनों में एक से बढ़कर एक फिल्म बनाई, जिसने सभी दर्शकों को काफी खुश किया। अब वो चाहे KGF हो या RRR ऐसी बेहतरीन फिल्मों ने साउथ का क्रेज फैंस के बीच और बढ़ा दिया।
जहां एक तरफ साउथ इंडस्ट्री अपने बुलंदी शिखर पर है, वही दूसरी तरफ बॉलीवुड के तारे गर्दिश में दिखते नजर आ रहे है।
एक के बाद एक फिल्म बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हो रही है।
खैर आज हम बात करेंगे साउथ कीउन फिल्मों के बारे में जो जल्द आने वाले दिनों में बड़े पर्दे पर दिखेगी। इन में साउथ के प्रभास की सालार से लेकर सुदीप किच्चा की विक्रांत रोण, राम चरण और कियारा आडवाणी की आरसी 15, और तो और प्रभास की अरिपुरुष और प्रोजेक्ट के भी बड़े पर्दे पर आने को त्यार है।
आइए जानते है साउथ की इन फिल्मों के बारे में विस्तार से जो आपको पसंद आएगी l
Follow us on Facebook, Twitter & Youtube.
