
आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में कहा है, मेरी जिंदगी की वो तीन बेवकूफिया जो मुझे नहीं करनी चाहिए थी। पहली गलती तब की जब वो कॉलेज में थे और अपने दोस्तो के साथ मूड इंडिगो थिएटर जाते थे।
कई बार ट्रेन से जाना होता था तो उनके दोस्त यार कोई गिटार बजाता और कोई तबला ढोलक जिससे वो कई बार पैसे भी बन जाते थे। और फिर सब एक साथ गोवा जाते थे। आयुष्मान खुराना इसको अपनी सबसे बड़ी गलती मानते है।
उन्होंने ने अपनी दूसरी गलती के बारे में कहा मैने बहुत जल्दी शादी कर ली तकरीबन तब मेरी उम्र 25 साल थी और मेरे पास कुछ सेविंग्स नहीं थी, ऐसे में मेरे पास तब 10,000 रुपए ही बचे थे।
उनकी तीसरी गलती एक्टर बनना है, उन्होंने कई बार कहा है एक एक्टर होने के नाते मैं कई बार फैमिली के साथ टाइम नही बीता पता, जिससे कई बार मुझे लगता है कि एक्टर बनना मेरी बेवकूफी है।
