Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

आयुष्मान खुराना ने कहा शादी करना और एक्टर बनना, मेरी सबसे बड़ी गलती है।

आयुष्मान खुराना ने एक इंटरव्यू में कहा है, मेरी जिंदगी की वो तीन बेवकूफिया जो मुझे नहीं करनी चाहिए थी। पहली गलती तब की जब वो कॉलेज में थे और अपने दोस्तो के साथ मूड इंडिगो थिएटर जाते थे।
कई बार ट्रेन से जाना होता था तो उनके दोस्त यार कोई गिटार बजाता और कोई तबला ढोलक जिससे वो कई बार पैसे भी बन जाते थे। और फिर सब एक साथ गोवा जाते थे। आयुष्मान खुराना इसको अपनी सबसे बड़ी गलती मानते है।

उन्होंने ने अपनी दूसरी गलती के बारे में कहा मैने बहुत जल्दी शादी कर ली तकरीबन तब मेरी उम्र 25 साल थी और मेरे पास कुछ सेविंग्स नहीं थी, ऐसे में मेरे पास तब 10,000 रुपए ही बचे थे।

उनकी तीसरी गलती एक्टर बनना है, उन्होंने कई बार कहा है एक एक्टर होने के नाते मैं कई बार फैमिली के साथ टाइम नही बीता पता, जिससे कई बार मुझे लगता है कि एक्टर बनना मेरी बेवकूफी है।

 

Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

Related posts

शादी के 24 साल बाद पत्नी सीमा को तलाक देने जा रहे हैं सोहेल खान, फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल

Live Bharat Times

करण जौहर का कहना है कि बॉलीवुड के खिलाफ नफरत ‘सब वर्चुअल है, यह रियल नहीं है’

Live Bharat Times

Jugjug Jio : शादी के सवाल पर कियारा आडवाणी ने कहा- मैं बिना शादी के अच्छी तरह सेटल और खुश हूं.

Live Bharat Times

Leave a Comment