
कोरोना के बाद बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है। तभी रणबीर कपूर और संजय दत्त दोनों पहली बार एक साथ देखने को मिलेंगे। उनकी शमशेरा फिल्म आ रही है, उसका बीटीएस वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में संजय दत्त का लुक काफी डिफरेंट दिख रहा है।
लगता है कि संजय दत्त ने इस फिल्म में काफी मेहनत भी की है और स्क्रिप्ट के हिसाब से केरेक्टर संजय दत्त का अलग ही देखने को मिला है और रणवीर कपूर भी काफी अलग दिख रहे हैं। संजय दत्त के लुक और रोल को अच्छी तरह से इस वीडियो में दिखाया गया है। संजय दत्त ने भी इस वीडियो को लेकर कहा है कि मैं एक एक्टर हूं और अगर मैं किसी स्क्रिप्ट या कैरेक्टर में विश्वास करता हूं तो मैं इसो डायरेक्टर पर छोड़ देता हूं। मेरे पास मेरा सुझाव रहता है जो मैं देता हूं। खास तौर पर संजय दत्त इस फिल्म में शुद्धि सिंह का रोल कर रहे हैं। जिसमें संजय दत्त काफी डिफरेंट दिख रहे हैं और काफी मजाकिया भी देखने को मिले हैं।
इस फिल्म में धर्मा प्रोडक्शन और यशराजने दोनों साथ में काम कर रहे है। जैसे कि शमशेरा में करयळने इसका डायरेक्शन किया है तो आदित्य चोपरा ने यह फिल्म को प्रोड्यूस किया है। बड़े बजट की यह फिल्म है यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज होगी। 22 जून को इस फिल्म रिलीज होगी। अभी से दर्शक इस फिल्म का काफी वेट कर रहे क्योंकि उसके ट्रेलर को काफी लोगों ने देखा है।
