Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
अड्डा

युवा आलोचक नीरज कुमार मिश्र आचार्य पंकज स्मृति सम्मान से सम्मानित

युवा आलोचक नीरज कुमार मिश्र आचार्य पंकज स्मृति सम्मान से सम्मानित

पिलखुवा में प्रोफेसर आचार्य ज्योतीन्द्र प्रसाद झा ‘पंकज’ की 103वीं जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय ग़ज़लकार सम्मेलन –2022 में युवा आलोचक नीरज कुमार मिश्र को उनकी साहित्यिक सक्रियता के लिए आचार्य पंकज स्मृति सम्मान -2022″ सम्मानित किया गया।

नीरज कुमार मिश्र का जन्म बाँदा (उत्तर प्रदेश ) के अच्छरौन्ड़ गाँव के किसान परिवार में हुआ । इनके पिता राजेन्द्र देव मिश्र गाँव में रहकर किसानी करते हैं। इनके बाबा विष्णुदेव मिश्र बाँदा के प्रसिद्ध कवि थे। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव में ही हुई। बाद में इनकी अतर्रा,इलाहाबाद और दिल्ली में उच्चशिक्षा की पढ़ाई पूरी हुई।इस समय वह दिल्ली विश्वविद्यालय के श्यामलाल महाविद्यालय (सांध्य) में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं।

इनके देश की प्रतिष्ठित पत्र -पत्रिकाओं और प्रमुख संकलनों में कई लेख ,कविताएँ और समीक्षाएँ प्रकाशित हो चुकी हैं। इनकी आलोचना की तीन पुस्तकें प्रकाशित हैं। इनमें से अभी हाल ही में प्रकाशित कविता संकलन “कविता में किसान ” प्रमुख है।इस खबर से उनके गाँव और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। सम्मानित युवा आलोचक ने “पंकज गोष्ठी न्यास ” के संयोजक प्रो.अमर पंकज जी को तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हए कहा कि इस सम्मान से उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

Related posts

हस्त रेखा विशेषज्ञ डॉ. लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी को अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन में किया गया सम्मानित

Live Bharat Times

बीएचयू में “शाब्दबोध महोत्सव ” का आयोजन

Live Bharat Times

विश्व जल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

Live Bharat Times

Leave a Comment