
वो कहते है न उम्र तो बस एक नंबर है, बस दिल आपका जवां होना चाइए ये बात भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर फिट बैठती है। इन दिनों सचिन तेंदुलकर स्कॉटलैंड में एंजॉय कर रहे है और हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करी, जिसमे वो कूल और डैशिंग लग रहे है। इनकी तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे है।
बेशक सचिन ने क्रिकेट से सन्यास ले लिया हो पर उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी देखने को नहीं मिली है। हर कोई उनको अपना आइडल मानता है। और अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए वो आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करते रहते है। इन दिनों सचिन स्कॉटलैंड में एंजॉय कर रहे है और इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टा पर फोटो पोस्ट करके दी। फोटो में सचिन तेंदुलकर एक जवान नजर आ रहे है।
बता दे इसी साल 26 अप्रैल को सचिन ने अपना 49वा जन्मदिन मनाया। इस उम्र में भी सचिन हैंडसम और डेसिंग लगते है, और अपनी हेल्थ को लेकर काफी कॉन्शियस है। सचिन दो बच्चो के पिता भी है, जिसमे सारा उनकी बेटी 24 साल और अर्जुन उनका बेटा 22 साल का हैं। इतने बड़े बच्चे के पिता होने के बाबजूद उनकी उम्र मे ज्यादा फर्क नही देखने को मिलता है।
Follow us on Facebook, Twitter & Youtube.
