Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

शहनाज गिल से लिपटकर बच्चे की तरह रोई ये फैन

पंजाबी फिल्म एक्ट्रेस शहनाज गिल जब रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनीं तो उनकी क्यूट और ईमानदार मुस्कान का दीवाना हो गया पूरा देश। शहनाज के अंदर कोई दिखावा नहीं था और एक छोटी बच्ची की तरह सब कुछ कहने के उनके मासूम अंदाज ने सभी को कायल कर दिया। इसके बाद से शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है।
शहनाज गिल के नाम से कई फैन पेज बन चुके हैं और उनके पास प्रोजेक्ट्स की कोई कमी नहीं है. इसके अलावा शहनाज का नाम सिद्धार्थ शुक्ला और फिर सलमान खान के साथ जोड़कर भी वह सुर्खियों में बनी रहीं। शहनाज गिल जहां भी गुजरती हैं उनके फैंस की भीड़ लग जाती है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने एक फैन से मिलती नजर आ रही हैं.
मालूम हो कि शहनाज गिल अपने फैंस के लिए आसानी से उपलब्ध होने की कोशिश करती हैं। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक शहनाज जब भी अपने फैन्स से मिलती हैं तो उनके करीब आने की कोशिश करती हैं. हाल ही में जब वह अपने एक फैन से मिलीं तो उनका बहुत ही क्यूट सिचुएशन बन गया।
हुआ यूं कि जैसे ही उनका ये फैन शहनाज से मिला तो उन्होंने उन्हें गले से लगा लिया और बच्चों की तरह रोने लगीं. शहनाज गिल का यह फैन उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड लग रहा था और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाया। वहीं भीड़ और कैमरों से घिरी शहनाज भी अपने फैन्स से मिलने फर्श पर खड़ी हो गईं. लेकिन फिर मीडिया को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने फैन के गाल को प्यार से थपथपाया और वहां से चली गईं.

                                             Follow us on Facebook, TwitterYoutube.

Related posts

कपिल शर्मा पर लगा था द कश्मीर फाइल्स को प्रमोट न करने का आरोप, कपिल ने कहा…

Live Bharat Times

Cuttputli Twitter Review : किसी ने अक्षय की फिल्म को बताया शानदार; तो किसी ने कहा कुछ खास नहीं

Live Bharat Times

पूनम सिन्हा बर्थडे : पूनम की मां ने शत्रुघ्न सिन्हा को गुंडा बता कर किया था रिश्ता खारिज, बाद में हुआ कुछ ऐसा

Live Bharat Times

Leave a Comment