Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
मनोरंजन

भाभी जी घर पर है के कलाकार मलखान ने दुनिया को कहा अलविदा।

मशहूर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ के कलाकार मलखान उर्फ दीपेश भान का निधन हो गया है। ये टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद ही दुखद खबर है। दीपेश का आज सुबह ही निधन हो गया है, इतने स्वस्थ खुशमिजाज वाले दीपेश के निधन से टीवी इंडस्ट्री को झटका लगा है।
अपने एक्टिंग से सबको हंसाने वाले मलखान ने दुनिया को अलविदा कहा।  दीपेश की निधन की खबर से भाभी जी घर पर है के कलाकार सब दीपेश के घर पहुंच कर परिवारवालों को सांत्वना दे रहे है।

दीपेश हमेशा की तरह सुबह जिम से लौटने के बाद नीचे क्रिकेट खेलने गए थे। आचनक से क्रिकेट खेलते समय उनको चक्कर आया और वो मैदान में गिर पड़े और उनके नाक से खून आने लगा।
ऐसे में उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब डॉक्टर ने दीपेश को मृत घोषित कर दिया था ।

टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो भाभी जी घर पर है में दीपेश की एक्टिंग को हर कोई पसंद करता था। शो में उनका कॉमेडी किरदार सबको  हासता और गुदगुदाता है। ऐसे में उनकी मृत्यु से शो के सभी किरदार को धक्का लगा है।
शो में तिवारी जी का किरदार निभाने वाले रोहिताश गोढा ने दीपेश भान के लिए एक पोस्ट शेयर जिसमे उन्होंने शोक व्यक्त किया।

 

Follow us on FacebookTwitter & Youtube.

Related posts

अक्षय कुमार ने दिखाया जैकलीन फर्नांडीज का ये जबरदस्त जुगाड़ वीडियो, महिलाएं जरूर देखें

Live Bharat Times

साउथ की अपकमिंग फिल्म: 2023 में रीलीज होगी प्रभास की सालार; पुष्पा: दा रूल बनेगी 400 करोड़ के बजट में

Live Bharat Times

शादी के बाद अंकिता लोखंडे को उनके पति विक्की जैन ने करोड़ों का विला दिया तो एक्ट्रेस ने भी दिया ये अनमोल तोहफा.

Live Bharat Times

Leave a Comment