

विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में 35 वर्ष अधिक वर्ग की एकल प्रतिस्पर्धा में मनोज कुमार विजेता और आशीष कुमार उपविजेता रहे। 40 वर्ष से अधिक वर्ग में सुभद्र झा ने पहला और हेमंत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 55 वर्ष से अधिक वर्ग में संजय सपरा प्रथम व संजीव मैगन द्वितीय रहे। 45 वर्ष से अधिक वर्ग में विनीत ने हेमंत को हराया। 60 से अधिक वर्ग में एमके सपरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला और इंद्रजीत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। 65 वर्ष से अधिक वर्ग में सुरेश कुमार ने हरीश यादव को हराया।
इसके बाद युगल प्रतिस्पर्धा के फाइनल मुकाबले संपन्न कराए गए। 35वर्ष से अधिक आयुवर्ग में कुलदीप व मनदीप की जोड़ी विजेता और संजय नागर व तारिक की जोड़ी उपविजेता रही। 40 वर्ष से अधिक वर्ग में कुलदीप सिंह व राकेश नागर की जोड़ी ने तारिक खान व विनीत गुप्ता की जोड़ी को हराया। 45 वर्ष से अधिक वर्ग में संजीव व तारिक की जोड़ी ने दिनेश व सर्वजीत की जोड़ी को मात दी। 50 वर्ष से अधिक वर्ग में संजय सपरा व संजीव की जोड़ी ने मनमोहन व तारिक की जोड़ी को हराया। 55 वर्ष से अधिक वर्ग में जेएस जाखड़ व संजय सपरा की जोड़ी ने एमके सपरा व संजीव मैगन की जोड़ी को, 60 वर्ष से अधिक वर्ग में एमके सपरा व डीपी ढींगड़ा की जोड़ी ने डीके जैन व हरीश यादव की जोड़ी को और सुरेश कुमार व धर्म सिंह की जोड़ी ने डीके जैन व हरीश यादव को हराया। सभी विजेताओं को मानव रचना शिक्षण संस्थान के खेल निदेशक सरकार तलवाड़ ने पुरस्कार प्रदान किए।
