

अभिनेता और फिल्म समीक्षक कमाल आर खान एक बार फिर चर्चा में हैं. मलाड पुलिस ने केआरके को गिरफ्तार कर लिया है. विवादों में रहने वाले केआरके के खिलाफ मलाड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसी मामले को लेकर पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया है.
कमाल आर खान अपने एक ट्वीट की वजह से मुश्किल में हैं. कहा जा रहा है कि केआरके के खिलाफ कार्रवाई एक विवादित ट्वीट के चलते हुई है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने साल 2020 में एक विवादित ट्वीट किया था. मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया. मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तारी के बाद उनको बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा,
केआरके अपने विवादित ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं
यह पहली बार नहीं है जब कमाल आर खान अपने किसी ट्वीट को लेकर मुसीबत में हैं. वह अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं. कमाल आर खान बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों को निशाने पर लेते रहते हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक के बॉलीवुड सुपरस्टार्स को लेकर बुरी तरह से बात की है. जिसकी वजह से वह लोगों के निशाने पर आ गए है.
