Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

राजस्थान – साल बाद फिर शुरू होगी शाही रेल ,

कोरोना के कारण 18 मार्च 2020 से बंद पड़ी शाही रेल पैलेस ऑन व्हील्स एक बार फिर पटरियों पर दौड़ेगी। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) शाही ट्रेन को सितंबर के अंत तक शुरू कर देगा। बीते शनिवार को कैबिनेट बैठक में भी इसे मंजूरी दे गई है। ट्रेन की पहली पहली ट्रिप के लिए आरटीडीसी के जरिए 200 से अधिक लोग बुकिंग करा चुके हैं। इससे इसकी सभी सीटें फुल हो चुकी है। अब ट्रेन की अगली ट्रिप के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो साल से बंद पड़ी शाही ट्रेन को चलाने के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अभी ट्रेन के रेनोवेशन का काम किया जा रहा है। यह 20 सितंबर में तक पूरा हो सकता है। ऐसे में संभावना है कि अगले महीने के आखिरी हफ्ते में इस ट्रेन का संचालन किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी तरीख तय नहीं हुई है। यह ट्रेन अपनी ट्रिप में 7 दिन और 8 रातों में कुल 3 हजार किलोमीटर का सफर करेगी। इस दौरान यात्रियों को राजस्थान के अलग-अलग पर्यटन स्थ्लों का भ्रमण कराया जाएगा।

पैलेस ऑन व्हील्स  ट्रेन का संचालन हर बुधवार को किया जाएगा। यह ट्रेन सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली से जयपुर के लिए चलेगी। यहां ट्रेन में सवार होने वाले यात्रियों का रेड कारपेट पर शाही अंदाज में स्वागत किया जाएगा। देर रात 2 बजे ट्रेन जयपुर पहुंचेगी। यहां सुबह सात बजे यात्रियों को ट्रेन में ही नाश्ता भी दिया जाएगा। सुबह 8.15 बजे के करीब यात्री जयपुर भ्रमण पर निकलेंगे।
पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन में आलीशान कमरे के अलावा स्पा, बार, लॉन्ड्री, जिम और सैलून की सुविधा भी है। ट्रेन में साधारण से लेकर डीलक्स कमरे भी मौजूद हैं। इनमें इंटरनेट, टीवी समेत सहित अन्य सुविधाएं भी मौजूद हैं। भारतीय खाने के साथ राजस्थानी, मुगलाई, चाइनीज, थाई और मैक्सिकन फूड भी यात्रियों को उपलब्ध कराया जाता है। ट्रेन में एक यात्री का एक रात का किराया 55 हजार रुपए निर्धारित है। ऑफ सीजन में यह करीब 43 हजार के करीब रहता है। वही ट्रेन का अधिकतम किराया 1.54 लाख रुपये है। 5 साल तक के बच्चों के लिए यात्रा फ्री है, वहीं 5 से 10 साल तक के बच्चों का आधा किराया लिया जाता है। किराए में रहने और खाने की सुविधा शामिल है। इसके अलावा अन्य सुविधाओं जैसे स्पा और बार सहित अन्य सुविधाओं के लिए आपको अलग से शुल्क देना पड़ता है।

Related posts

जनता का आभार जताने आ सकते हैं पीएम मोदी: विधानसभा चुनाव में मोदी की शर्म और हार का दांव जीतकर काशी की जनता ने दिया होली रिटर्न गिफ्ट

Live Bharat Times

उत्तराखंड में दशहरा के दिन घोषित होगी बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि।

Live Bharat Times

Rishabh Pant को प्लास्टिक सर्जरी के लिए एयरलिफ्ट कर लाया जा सकता है दिल्ली : रिपोर्टस

Live Bharat Times

Leave a Comment