Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

पेशी पर बंदी को मोबाइल मुहैया कराने वाले पांच पुलिसकर्मी निलंबित

मुरादाबाद पेशी पर ले जाते समय बंदी बब्बू को मोबाइल मुहैया कराने वाले पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को सोशल मीडिया पर मामले का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा था कि सीतापुर में ढाबे पर रुकने के दौरान हत्या के आरोपी बब्बू को पुलिसकर्मियों ने मोबाइल मुहैया कराया था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने एसीपी पुलिस लाइन को जांच का आदेश दिया था। बृहस्पतिवार को रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की गई।डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक के मुताबिक, लखनऊ जिला जेल में हत्या के मुकदमे में बब्बू नाम का एक आरोपी बंद है। मुरादाबाद के भोजपुर थाने में उसके खिलाफ हत्या का एक मुकदमा दर्ज है। मंगलवार को मुरादाबाद कोर्ट में पेशी होनी थी। पुलिस लाइन में तैनात दारोगा संजय यादव, सिपाही राम किशोर, आशीष, मनोज कुमार और सिपाही चालक जय प्रकाश सिंह सोमवार की शाम सरकारी गाड़ी से बंदी को लेकर मुरादाबाद के लिए निकले थे.

इस दौरान सीतापुर महोली इलाके में हाईवे के ढाबे पर पहुंचे, जहां पुलिस ने न सिर्फ हथकड़ी खोली बल्कि आरोप है कि बंदी को मोबाइल देकर बातचीत भी कराई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस ने लखनऊ पुलिस को पत्र लिखा। इस पर पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर ने एसीपी पुलिस लाइन पंकज श्रीवास्तव को जांच सौंपी। शुरुआती जांच में लापरवाही सामने आने पर एसीपी ने कार्रवाई के लिए बुधवार देर शाम रिपोर्ट भेजी। इसके आधार पर बृहस्पतिवार को पुलिस आयुक्त ने पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।

Related posts

विराट कोहली इस खास क्लब के बने इकलौते मेंबर !

Live Bharat Times

भाजपा मना रही है सामाजिक समरसता दिवस : सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद भाजपा दफ्तरों और दफ्तरों में बाबा साहब की तस्वीरों पर माल्यार्पण करेंगे.

Live Bharat Times

दिवाली से पहले सोना उछलकर 52,000 के पार हुआ, जानें कहां तक जा सकता है भाव

Live Bharat Times

Leave a Comment