Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़भारत

आईआईटी गांधीनगर में रजत मूना को बनाया गया नया डायरेक्टर ….

प्रोफेसर रजत मूना को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गांधीनगर ( Indian institute of Technology Gandhinagar – IITGN) का नया डायरेक्टर बनाया गया है । यदि बात करें प्रोफेसर रजत मूना के बारे में तो अभी तक प्रोफेसर रजत मूना  आईआईटी भिलाई में पिछले 5 साल से डायरेक्टर के पद पर थे ।

इससे पहले उन्होंने डायरेक्टर जनरल ऑफ द सेंटर फॉर डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग ( C-DAC)  के रुप मे सेवा की । प्रोफेसर रजत मूना  ने 1991 में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के स्टाफ के रुप में आईआईटी कानपुर  में भी सेवा की ।

यदि हम प्रोफेसर रजत मोना की उपलब्धियों के बारे में बात करें तो उन्होंने कई विभागों में बहुत ही अच्छा काम किया है जैसे स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, EVMs और VVPAT , ई-पासपोर्ट , वेहीकल रेजिस्ट्रेशन , इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन और भी कई जगह उन्होंने बहुत ही अच्छे और सराहनीय काम किए हैं ।

तो हमें उम्मीद है कि आगे भी हो भारत की तरक्की में अच्छे काम करते रहेंगे ।

Related posts

कोल्हापुर की कविता चावला बनीं ‘केबीसी सीजन-14’ की पहली महिला करोड़पति

Live Bharat Times

गणतंत्र दिवस 2022: गणतंत्र दिवस के लिए 26 जनवरी की तारीख क्यों चुनी गई? क्या खास है इस दिन में

Live Bharat Times

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे पंजाब डेरा ब्यास में लगवाई हाजरी

Live Bharat Times

Leave a Comment