

प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटो के दौरान रुक रुक कर हो रही बारिश ने जन जीवन तबाह कर दिया है। बारिश की वजह से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हुए हादसों के चलते पिछले 24 घंटे में 16 लोगो की मौत हो चुकी है वहीँ 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मरने वालों में सबसे अधिक 11 लोग सिर्फ इटावा जिले से हैं। भारी बारिश के चलते जगह जगह हुए जलभराव से लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल, कालेज जाने वाले छात्र – छात्राए हो या ऑफिस जाने वाले लोग सुबह शाम की लगातार हो रही बारिश ने लोगो को जीना मुहाल कर दिया है।
भारी बारिश के चलते इटावा जिले में सबसे सबसे ज्यादा जान माल का नुकसान हुआ है। यहाँ पांच जगहों पर मकान ढह गए, जिनमें 11 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव में हुआ। जहां कच्चे मकान की दीवार गिरने से दादी के साथ सो रहे चार बच्चों की मौत हो गई। थाना इकदिल के ग्राम कृपालापुर में भी कच्चे मकान की दीवार गिरी, जिसके मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई। तीसरा हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के घटिया अजमत अली इलाके में हुआ। यहां मकान गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।चकरनगर के बंग्लान अंदावा गांव में झोपड़ी गिरने से मजदूर की दबकर मौत हो गई। महेवा में भी कच्चा मकान गिरने से एक की मौत हो गई।
