Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगाया गोरखपुर में जनता दरबार, सुनी हर फरियादी की पुकार

अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दौरान आज सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार लगाया।इससे पूर्व आज तड़के सुबह सबसे पहले उठ कर अपने आवास से निकलने के बाद योगी आदित्यनाथ ने गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाज़री लगाई विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया। मंदिर परिसर के भ्रमण और गोसेवा के बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए जहाँ सुबह से लोग अपनी समस्याओं के साथ उनका इंतज़ार कर कर रहे थे। जनता दर्शन के दौरान सबसे अधिक मामले जमीन जायदाद और इलाज़ से सम्बंधित थे। मुख्यमंत्री के जनता दरबार में मौजूद बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके आलावा दूसरी नंबर पर बड़ी संख्या में उन फरियादियों की गिनती थी जो अपने या अपने सगे सम्बन्धियों के इलाज़ के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारीयों को निर्देश दिया की  मामलों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारीयों से उन फरियादियों पर विशेष ध्यान देने को कहा दो इलाज़ के लिए धन की मांग को लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने ये सुनिश्चित किया की किसी भी व्यक्ति का इलाज़ धन के आभाव में रुकने ना पाए। उन्होंने जनता दरबार के दौरान 100 से अधिक फरियादियों की बात सुनी और वहां आए हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया जिसे उन्होंने जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश को दे दिया साथ ही मौजूद अधिकारीयों को यह निर्देश भी दिया की हर किसी के साथ न्याय होना चाहिए।

Related posts

दिल्ली LG ने AAP को 97 करोड़ रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया, जाने कारण

Admin

शाहरुख के बाद आर्यन से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचीं गौरी खान

Live Bharat Times

IPL आज से, राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 29 को: गेंदबाजों के साथ टीम में ऑलराउंडरों से भरपूर, संतुलित टीम कर सकती है कमाल

Live Bharat Times

Leave a Comment