Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा: तालाब में ट्रैक्टर ट्राली गिरने से दस लोगों की मौत

लखनऊ उत्तरप्रदेश।
नवरात्रि के पहले दिन लखनऊ से करीब 30 किमी. दूर इटौंजा में बड़ा हादसा हो गया। अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली तालाब में पलट गई। इसमें सवार करीब 46 लोग पानी में गिर गए। शोर सुनकर गांव के लोग मदद के लिए दौड़ आए। लोगों को पानी से बाहर निकाला जाने लगा। हादसे में 10 लोगों के मरने की सूचना है। 2 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार और एसपी ग्रामीण हृदेश कुमार मौके पर पहुंच चुके हैं।ये हादसा इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास हुआ है। सीतापुर के अटरिया इलाके के गांव तिकोई से ये सभी लोग उनाई देवी मंदिर में मुंडन संस्कार के लिए जा रहे थे। आज चूंकि नवरात्रि का पहला दिन था। इसलिए गांव के लोग भी ट्रैक्टर-ट्राली में दर्शन करने के लिए बैठ गए थे। इस तरह ट्राली में करीब 46 लोग मौजूद थे।मंदिर के रास्ते में अचानक ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जब तक लोगों को बाहर निकाला जाता। तब तक 10 लोगों की जान जा चुकी थी। पानी में डूबे बाकी लोगों को पानी से बाहर निकाला जा रहा है। जिन्हें गांव के लोग बाहर निकाल रहे हैं। इनमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। पुलिस उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज रही है। अभी मरने वालों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने DM एवं पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचे के लिए कहा है। उन्होंने कहा- घायलों को अच्छा इलाज मुहैया करवाया जाए। किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

Related posts

Indian Army 2023 ने Short Service Commission Men / Women पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, सरकारी नौकरी पाने का मौका, जानें डिटेल्स।

Admin

कश्मीर में 2 आतंकी ढेर : अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने 2 हिजबुल आतंकियों को मार गिराया; 4 दिनों में 12 आतंकवादी मारे गए

Live Bharat Times

फिल्म किसी का भाई किसी की जान का नया गाना ‘लेट्स डांस छोटू मोटू’ रिलीज 

Live Bharat Times

Leave a Comment