Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ / लाइफ स्टाइल

नवरात्र के व्रत कर रहे हो तो ये फराली ज़रूर खाये। साबूदाना वड़ा।

महाराष्ट की अति लोक प्रिय हे साबूदाना वड़ा।  इसे सिर्फ नास्ते के रूप में ही नहीं बल्कि व्रत में भी खाया जा सकता हे। साबूदाना बनाने की आसान सी रेसिपी हमने बताई हे , चलिए देखते हे।

सामग्री :
१/२ कप साबूदाना , २ बड़े आलू उबले हुआ , १/४ कप मूंगफली के दाने , दरदरे पिसे हुए, १ टी स्पून तिल , १ हरी मिर्च , १/२ कसा हुआ अदरक , जीरा , धनिया , गरम मसाला , नीबू का रस , चीनी। नमक स्वाद अनुसार , तेल तलने के लिए।

विधि :

१)साबूदाना को धो कर पानी में ४ घंटो के लिए भिगो दे।
२)उन्हें चलनी में निकाल दे ताकि ज्यादा पानी निकल जाये हुए साबूदाना चिप चिपे न रहे।
३)आलू को छीलकर उन्हें मेश कर ले
४)भिगोए हुआ साबूदाना , पीसी मुंग फली ,तिल , हरी मिर्च , अदरक , हरा धनिया , जीरा , गरम मसाला और नमक , नीबू का रस, चीनी को अच्छी तरह से मिलाए
५)इस मिश्रण में से गोले बनाइये।  अपनी हथेली के बिच में दबा कर टिक्की की तरह बना लीजिये।
६)मध्यम आंच में तलिये ,हलके भूरे होने लगे तब निकाल ले।  और हरी चटनी के साथ परोसिये।

Related posts

बैकस्टैब या ब्लैकमेल नहीं करेंगे: कर्नाटक सरकार पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक से पहले बोले शिवकुमार

Live Bharat Times

पैपराजी चुपके से आलिया को घर के अंदर कर रहे थे शूट, भड़के रणबीर ने कहा…

Live Bharat Times

रोहित शर्मा के नाम अनचाहा रिकॉर्ड, एमएस धोनी को भी छोड़ा पीछे

Live Bharat Times

Leave a Comment