Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

अनुराग ठाकुर आज संगम से करेंगे स्वच्छता अभियान का आगाज

पिछले साल की तरह इस साल फिर से प्रयागराज के संगम क्षेत्र से पूरे देश को स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर प्रयागराज स्थित  युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज तथा संगम क्षेत्र स्थित किला घाट से आज शनिवार को इस राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। यह अभीयान इस महीने के अंत यानी 31 अक्टूबर तक चलेगा और इसमें 75 लाख किलोग्राम प्लास्टिक कचरे के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। वहीँ पूरे साल में एक करोड़ किलोग्राम प्लास्टिक कचरे को निस्तारित करने की योजना है। पिछले साल भी इसी समय 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे भारत में स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया था। उस समय भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एमएनएनआईटी के सभागार में इसकी औपचारिक शुरुआत की थी। साथ ही साथ  संगम क्षेत्र में झाड़ू भी लगाई थी।

इस बार भी स्वछता अभियान 2.O  की शुरुआत संगमनगरी प्रयागराज से ही होने जा रही है। पिछले वर्ष की भाँती इस वर्ष भी प्लास्टिक कचरा के निस्तारण पर ही जोर होेगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिन में करीब एक बजे नैनी स्थित युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार मेें इसकी घोषणा करेंगे। इसके बाद  वह वहां पर स्वच्छता प्रहरियों को प्रशस्ति पत्र भी सौंपेंगे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वह सीधे आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। युनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज में अभियान की घोषणा करने और वहां मौजूद लोगो को स्वछता अभियान के बारे में सम्बोधित करने के बादवह करीब 2.40 बजे संगम किला घाट पहुंचेंगे और झाड़ू लगाकर सफाई अभियान को गति देंगे। इस दौरान सांसदों, विधायकों के अलावा अन्य प्रमुख लोग भी मौजूद रहेंगे।

Related posts

‘सैम बहादुर’ का टीजर रिलीज, विक्की ने रिलीज डेट फैंस के साथ साझा की

Admin

पाकिस्तान ने 48 घंटे से भी कम समय में गंवाई वनडे रैंकिंग, ऑस्ट्रेलिया बना नंबर 1

UGC ने जारी की 21फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट, करियर बर्बाद करने से बचें, यहां चेक कर लीजिए कहीं आप भी तो इनके छात्र नहीं

Live Bharat Times

Leave a Comment