Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

रुपयों के लेनदेन के विवाद में ससुर ने बहु को मारी गोली, हुआ गिरफ्तार

संभल में रुपयों के लेनदेन को लेकर परिवार के सदस्यों का आपस में ही विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ता चला गया कि जिस पर पीड़ित युवक के पिता और चाचा ने युवक की पत्नी को गोली मार दी जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गयी।पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

दरअसल पूरा मामला ऐसा है कि असमोली थाना क्षेत्र के गांव हरसिंहपुर निवासी मुस्लिम पुत्र तस्लीम दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। बृहस्पतिवार की शाम को वह घर आया था। जानकारी के मुताबिक मुस्लिम ने अपने चाचा गामा को कुछ रूपए उधार दे रखे थे,उसने चाचा से अपने उधर के रूपए मांगे। इस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और फिर मारपीट हुई। इसमें मुस्लिम का पिता तस्लीम भी अपने भाई गामा के पक्ष में आ गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान मुस्लिम की पत्नी केसर जहां और मां महरुल जहां चोटिल हो गए। इसी दौरान मुस्लिम ने पिता और चाचा ने केसर जहां को गोली मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मुस्लिम के पिता को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका चाचा गामा फरार हो गया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जानलेवा हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।

असमोली थाना प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि तहरीर के आधार पर तस्लीम और उसके भाई गामा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। तस्लीम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया है और गामा की तलाश जारी है।

Related posts

मध्यप्रदेश: प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! इन जिलों मे है बारिश पड़ने के आसार

Admin

120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन वाराणसी-छपरा दोहरीकरण परियोजना का विद्युतीकरण कार्य पूरा; रेल सुरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

Live Bharat Times

यूपी चुनाव 2022: वेस्टर्न यूपी को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी गिफ्ट करेंगे पीएम मोदी! 4 जनवरी को हो सकती है बड़ी चुनावी रैली

Live Bharat Times

Leave a Comment