Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

मसाज सेंटर के आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भड़ाफोड़

रुद्रपुर पुलिस ने शहर की एक पाश कॉलोनी में छापा मार कर मसाज सेण्टर के आड़ में चल रहे देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मसाज सेण्टर की संचालिका समेत तीन युवतियों और एक युवक को मौके से गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य युवक भागने में सफल हो गया है। वहीँ पुलिस ने मसाज सेंटर में जबरन काम कर रही तीन युवतियों को भी रेस्क्यू कराया है।

पुलिस कार्यालय में शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए सीओ ऑपरेशन अनुषा बडोला ने बताया कि शहर के सिविल लाइंस इलाके में यूनिसेक्स मसाज सेंटर में पिछले कई माह से देहा व्यापार का संचालन किया जा रहा था। मसाज सेंटर में दूसरे प्रदेश से युवतियों को बुलाया जाता था। मुखबिर की सूचना परसूचना पर एंटी ह्यूमन टास्क फोर्स की प्रभारी बसंती आर्य ने अपनी टीम के साथ मसाज सेंटर पर पहुंचकर छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को मसाज सेंटर से आपत्तिजनक सामग्री, 4600 रुपये नकद और एटीएम कार्ड के साथ मोबाइल भी मिले हैं। पुलिस ने सैलून की संचालिका  दीप्ती सिंह उर्फ प्रीति को गिरफ्तार किया है जो शहर के ट्रांजिट कैंप इलाके की निवासी है। दीप्ती के साथ साथ पुलिस ने उसका सहयोग करने वाली हनुमाननगर फरीदाबाद और हाल में घास मंडी निवासी पूजा और अरादक नगर झिलिमिल ईस्ट दिल्ली और हाल में इंदिरा चौक गली न. 1 निवासी सोनिया वाल्मीकि को गिरफ्तार किया है।इनके साथ साथ पुलिस ने वहां पर नौकरी करने वाले इंदिरा कॉलोनी निवासी रोहित छाबड़ा को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस की छापामारी के दौरान पिपरिया पीलीभीत निवासी आकाश फरार हो गया। वहां पर जबरन काम कर रही रही हरियाणा, दिल्ली व नेपाल की तीन युवतियों ने बताया कि उन्हें सैलून में रखा तो नौकरी करने के लिए गया था लेकिन नौकरी से निकालने की धमकी देकर उनसे जबरन अनैतिक काम करवाया जाता है। पुलिस ने तीनों युवतियों को रेस्क्यू कर हिरासत में ले लिया है।

सीओ का कहना है कि तीनों युवतियों के परिजनों को खबर दे दी गई और उनके बयान लेने के बाद उन्हेें छोड़ दिया जाएगा।  पुलिस ने आरोपी युवक और युवतियों के खिलाफ धारा 370 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है।

Related posts

खाकी बनी खलनायक : शिकायत लेकर पहुंची महिला का दरोगा ने ही किया यौन शोषण

Live Bharat Times

भारत का डंका दुनिया में : टॉम्ब ऑफ सैंड, बुकर पुरस्कार जीतने वाला पहला हिंदी उपन्यास, लेखक गीतांजलि श्री द्वारा सम्मानित

Live Bharat Times

Brain Cancer: कैंसर कोशिकाओं से ब्रेन कैंसर का इलाज! मरीजों के जीवन में रोशनी ला रहा नया शोध?

Admin

Leave a Comment