Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
Otherब्रेकिंग न्यूज़

तार तार होते रिश्ते :भाई की मौत के बाद देवर करता रहा भाभी के साथ कुकर्म

औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने अपने सगे  देवर पर दुष्कर्म करने और ससुराल वालों द्वारा प्रताडि़त कर घर से निकाले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। कोर्ट का आदेश होने पर अयाना थाना में रिपोर्ट दर्ज हो गयी है । पीड़ित महिला ने बताया कि वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमण के चलते उसके पति की मौत हो गई थी। पति की मौत के कुछ महीनों बाद ही देवर अजय ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात की  शिकायत अपने ससुराल वालों से करी तो सभी देवर का ही पक्ष लेने लगे। पीड़ित महिला के अनुसार  उसने 12 जून 2021 को अयाना थाना की महिला हेल्प डेस्क पर भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके घटना के बाद ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करने लगे और उसे व उसके बच्चों को खाना देना भी बंद कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि 30 मई को सास रामदेवी, ससुर लालमन, देवर अजय, अमित व अमित की पत्नी रोशनी ने उसके साथ मारपीट की और उसके जेवरात छीनकर उसको घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं जमीन में हिस्सा न देने और वापस घर लौटने पर जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़ित का कहना है की उसने इसकी शिकायत अयाना थाने में और पुलिस अधीक्षक से भी करी थी । जब मामले में कोई कार्रवाही नहीं हुई तब  उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। थानाध्यक्ष भागीरथ सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

उच्च अपराध दर के बावजूद, दिल्ली में अभी तक केवल महिला पुलिस स्टेशन स्थापित नहीं किए गए 

Live Bharat Times

अरबों का साम्राज्य एक झटके में ढहा: 88,000 करोड़ की कंपनी $1 में बिकी!

Live Bharat Times

चलती ट्रैन में खिड़की तोड़ कर यात्री के गर्दन में घुसी रॉड, ट्रेन रुकने से पहले मौत

Admin

Leave a Comment