Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

CO समेत 11 घाय़ल : ऑटो और स्कार्पियों में जबरदस्त भिड़ंत… सीओ सहित 2 को रांची किया गया रेफर

रांची के एनएच 22 पथ पर मकैयाताड पुलिस पिकेट के ठीक सामने स्कॉर्पियो और ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हुई । इस टक्कर में 9 लोग घायल हो गए। बालूमाथ अस्पताल के एंबुलेंस के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में चिकित्सक डॉ सुरेश राम इनका इलाज कर रहे हैं। पलामू के अचल अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद अपने स्कॉर्पियो से रांची से बालूमाथ की तरफ आ रहे थे। इसी बीच बालूमाथ से चंदवा की तरफ सवारी ले जा रहे ऑटो की टक्कर स्कॉर्पियो से हो गयी। इस टक्कर में अंचल अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद के साथ- साथ मोहम्मद सोहराब, बाबूलाल लोहरा, लाल मुनी देवी और उनका बेटा रितेश कुमार, सहित 11 लोग घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अचल अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद एवं मोहम्मद सोहराब को बेहतर इलाज हेतु रिम्स रेफर किया गया है।

ऑटो में सवार यात्रियों ने बताया कि हम लोग बालूमाथ से चंदवा की ओर जा रहे थे इसी बीच सुरंगि टोंगरी के समीप चंचल बस आगे आगे थी, दूसरी तरफ से तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने तीखा मोड़ में बस से साइड लेने में अपना संतुलन खो दिया और सीधे ऑटो में टक्कर मार दी।

घटना के बाद अंचल अधिकारी चंद्रदेव प्रसाद घायल हुए लेकिन इसके बाद भी घायलों से उनकी स्थिति पूछते रहे। घटनास्थल पर अंचल अधिकारी ने पहले सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया बाद में वो पहुंचे। अस्पताल पहुंचकर भी पहले घायलों का इलाज करने की अपील की। उन्होंने चिकित्सकों से अनुरोध किया कि पहले वह घायलों का इलाज करें मेरी चिंता छोड़ें।

Related posts

जयश्रीराम के उद्घोष के बीच लॉच हुआ आदिपुरूष का टीजर।

Admin

महाराष्ट्र: पीएम मोदी के हाथों ठाणे से दिवा के बीच दो रेलवे लाइनों का उद्घाटन आज, मुंबईवासियों की यात्रा में बचेगा समय

Live Bharat Times

‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का फर्स्ट लुक जारी, गैल गैडोट के साथ नजर आएंगी आलिया भट्ट

Live Bharat Times

Leave a Comment