Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मध्यप्रदेश के खंडवा में जन्मा चार पैर,चार हाथ वाला बच्चा।

इस बच्चे को लेकर तरह तरह के अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. बच्चे के मां बाप ने इसे ईश्वरीय चमत्कार बताया. उनका कहा है कि बच्चे का स्वरूप ब्रह्मा से मिलता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार देवी-देवताओं के कई हाथ-पैर होते हैं. वहीं कुछ लोग इसे अपशकुन करार दे रहे हैं.
इस बच्चे के जन्म के बाद कुछ ही देर के यह खबर पूरे शहर में फैल गई और बच्चे को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी हालांकि महज आधे घंटे के अंदर ही बच्चे की मौत हो गई. नवरात्र में और नवमीं तिथि को पैदा हुए इस बच्चे को लेकर शहर में तरह तरह के अफवाहों का दौर शुरू हो गया है. कुछ लोगों ने तो इस बच्चे को ब्रह्मा का अवतार बताया तो किसी ने इसे देश और समाज के लिए अपशकुन करार दिया.
जानकारी के मुताबिक खंडवा जिले में मूंदी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती पास के गांव शिवरिया में रहने वाली महिला ने इस बच्चे को जन्म दिया था. जन्म के समय बच्चा स्वस्थ था, लेकिन महज आधे घंटे बाद ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल के कर्मचारियों ने ही इस विचित्र बच्चे के जन्म की सूचना सोशल मीडिया पर डाल दी. इसके बाद देखते ही देखते खबर पूरे शहर में फैल गई और लोग इस बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में उमड़ पड़ी. स्थिति यहां तक आ गई कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन को पुलिस बुलानी पड़ी. इस बच्चे को जन्म देने वाली 32 वर्षीय महिला गुलका बाई और उसका पति राहुल गार्वे दोनों ही विकलांग है. राहुल गार्वे को कम दिखाई देता है, वहीं गुलका बाई की दोनों आंखे खराब हैं. दोनों मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है. इन्हें एक साल की बेटी भी है.

Related posts

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शुरू किया क्रेडिटलाइन जानिए क्या है

Live Bharat Times

कोर्ट से जैकलीन फर्नांडीज को बड़ी राहत, अंतरिम सुरक्षा को 10 नवंबर तक बढ़ाया

Live Bharat Times

Delhi Omicron News: दिल्ली में शुरू हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन…. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बजाई खतरे की घंटी

Live Bharat Times

Leave a Comment