Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

उत्तर प्रदेश में मरीजों के बेहतर इलाज़ के लिए 94 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाने के प्रयासों के तहत 94 ब्लॉक पब्लिक हेल्थ सेंटर खोले जाने की योजना है। इन पब्लिक हेल्थ सेंटर में  डॉक्टर से लेकर पैरामेडिकल स्टाफ तक मौजूद होंगे। प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर ब्रजेश पाठक ने इस विषय पर बात करते हुए बताया की उत्तर प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा की ब्लॉक लेवल पर पब्लिक हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे। जल्द ही इन यूनिट के लिए भवन निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। यह सभी यूनिट सीधे सामुदायिक विकास केंद्र से जुडी रहेंगी। नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा इस योजना के लिए धनराशि भी जारी कर दी गयी है। एनएचएम द्वारा हर यूनिट के निर्माण के लिए 48.95 लाख रूपए की धनराशि जारी करी गयी है। इस हिसाब से यह पूरी योजना के लिए तकरीबन 46 करोड़ एक लाख 30 हजार रुपये जारी किए गए हैं।धनराशि की पहली किश्त के रूप में 2300.18 लाख रुपये जारी हो चुके हैं। हेल्थ सेंटर के लिए  भवनों का निर्माण आवास विकास परिषद, प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन, राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ करेगा।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आगे बताया कि इन हेल्थ सेंटर के खुलने से सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में सामान्य बीमारी से पीड़ित जो मरीज आते है उनका दबाव काम हो जाएगा। मरीजों को प्राथमिक स्तर का इलाज़ इन ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में ही मिल जाया करेगा। इन हेल्थ सेंटर में दवा, पैथोलॉजी व दूसरी जांच की सुविधाएं मौजूद रहेंगी । वहीँ इन सेंटरों में मरीजों का इलाज भी पूरी तरह से मुफ्त रहेगा । यहां के गंभीर मरीजों को आगे इलाज के लिए उच्च सेंटर रेफर किया जाएगा।

Related posts

चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली चयनकर्ता कमेटी को BCCI ने किया रद्द

Admin

सलमान खान का एक्स गर्लफ्रेंड का सनसनीखेज आरोप! कहा उसने मुझे सिगरेट से जलाया और फिर..

Admin

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रहेंगे कर्नाटक के दौरे पर !

Live Bharat Times

Leave a Comment