

कानपुर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस में मौजूद परामर्श केंद्र में आपसी विवाद सुलझाने के लिए दंपत्ति पहुंचे। वहां पत्नी की किसी बात से नाराज होकर पति पुलिस की मौजूदगी में ही पत्नी को पीटने लगा। पत्नी की शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाही करने के आदेश दिए हैं।
दरअसल पूरा मामला कानपुर के लालबंगला क्षेत्र में रहने वाले सुशील दुबे और उनकी पत्नी शालिनी दुबे का है। पेशे से खुद को अभिवक्ता बताने वाले सुशील दुबे और शालिनी दुबे की साल 2020 में शादी हुई थी। दोनों के 9 महीने का एक बेटा भी है। पिछले कुछ दिनों से सुशील दुबे का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। दोनो के बीच चल रहे विवाद के निपटारे के लिए और समझौता कराने के उद्देश्य से उन्हें परामर्श केंद्र बुलाया गया था। परामर्श केंद्र पहुंच कर किसी बात को लेकर वहां भी दंपती के बीच विवाद शुरू हो गया। इससे नाराज होकर पत्नी जब वहां से जाने लगी तो पति सुशील दुबे ने उसे रोकने की कोशिश करी जिसके चलते दोनों के बीच धक्का मुक्की शुरू हो गयी। इससे नाराज होकर पति सुशील ने पासपोर्ट कार्यालय के सामने ही पत्नी को बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद पुलिस वालों ने किसी प्रकार बीच बचाव कर दोनों को अलग किया। इसके बाद भी उनके बीच काफी देर तक बहस होती रही जिसके बाद दोनों को पुलिस कमिश्नर के सामने पेश किया गया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने महिला के पति सुशील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया है। पुलिस कमिश्नर का पूरे मामले पर कहना है की दंपत्ति का परिवार न टूटे इस वजह से पति सुशील को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है लेकिन अगर उसका रवैया इस प्रकार का रहा तो भविष्य में उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
