Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दो दुकानों में लगी आग, लाखों के सामान जलकर राख

बेरमो अनुमंडल के आईइएल गेट के पास स्थित दो दुकानों में आग लग गयी. आग लगने के कारण दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में दुकानदार मनोज कुमार केवट और राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि रात को दुकान बंद करके दोनों घर चले गये थे. अहले सुबह करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनके दुकान में आग लग गयी है. तभी वे भागे-भागे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में आग लग गयी है और सारे सामान जलकर राख हो गये हैं. दुकानदार ने बताया कि किसी दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है. इसलिए शॉट शर्किट नहीं हो सकता है. किसी ने जान बूझकर आग लगा दी है.

पान गुमटी और सब्जी दुकान में लगी आग

राजेंद्र चौरसिया का पान गुमटी था. गुमटी में ही वो सभी तरह के सामान बेचते थे. वे पान के अलावा सभी तरह सामान (जैसे साबुन, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, बिस्किट एवं अन्य जरूरत के सामान) रखते थे. राजेंद्र चौरसिया ने बताया कि दुकान में करीब सवा लाख रुपये का सामान रखा था जो जलकर राक हो गया. वहीं मनोज कुमार केवट का सब्जी का दुकान था. मनोज कुमार केवट ने बताया कि दुकान में 25 बोरा आलू, 20 बोरा प्याज सहित आदि लहसुन, मिर्च और हरी सब्जी थी. उन्होंने बताया कि सब्जी को वो रविवार को आईएल बाजार में बेचने वाले थे.

ओरिका कंपनी के सुरक्षा गार्ड ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना

घटना के संबंध में ओरिका कंपनी के सुरक्षा गार्ड अमित कुमार ने बताया कि अचानक सामने दुकान में आग लग गयी और आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान धू-धू करने जलने लगा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कंपनी के पेट्रोलिंग पार्टी और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही सुरक्षा गार्ड और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गयी. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक दुकान के सारे सामान जलकर राख हो गये.

Related posts

गुरु गोचर: इन 2 राशियों के लिए बृहस्पति मजबूत होने से सभी समस्याएं खत्म – बाकी सब शुभ है

Admin

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन केरल ने Staff Nurses 1749 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई।

Live Bharat Times

Graduate MLC Election: चुनाव प्रचार हुआ बंद, कल होगा मतदान

Admin

Leave a Comment