

उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जिले में डेंगू का क़हर लगातार बढ़ता जा रहा है। यहाँ के आधा दर्जन मोहल्लों में फैला संदिग्ध बुखार अब नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है। कल यानी शनिवार को इस संदिग्ध बुखार से पीड़ित 85 से ज्यादा मरीजों के मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। चार मरीजों में जैसे ही डेंगू की पुष्टि हुई पूरे इलाके में जैसे आतंक फ़ैल गया हो। पुराने मरीजों के साथ साथ नए मरीजों की संख्या में शनिवार को तेज मात्रा में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। अभी तक मौजूद जानकारी के हिसाब से प्राइवेट हॉस्पिटल में जहाँ भर्ती मरीजों की संख्या 50 से अधिक बताई जा रही है वहीँ सरकारी हॉस्पिटल में 35 से अधिक मरीज एक दिन में भर्ती किये गए हैं। संदिग्ध बुखार की शुरूआत मुबारकपुर के हैदाराबाद व पूरासोफी मुहल्ले से हुई थी। वहीँ अब इस संदिग्ध बुखार ने फैलकर इलाके के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों को अपनी चपेट में ले लिया है। बुखार से लोगों की हालत खराब है उनके शरीर तप रहे हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग से लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा इसको नियंत्रण में करने की सारी कवायद फ़ैल होती दिख रही हैं। संदिग्ध बुखार को लेकर कस्बे में हर ओर हड़कंप देखने को मिल रहा है। घर-घर बुखार रोगी होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
