Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
कैरियर / जॉबब्रेकिंग न्यूज़

SSC ने बढ़ाई CGL के फॉर्म भरने की तारीख …

जिन विद्यार्थियों ने अभी तक SSC CGL के फॉर्म को नहीं भरा है उन सभी के लिए SSC ने CGL फॉर्म के लिए तारीख को बढ़ा दिया है तो जो भी अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं वह अब सीजीएल का फॉर्म भर सकते हैं अब जो फॉर्म भरने की अंतिम तारीख है वह 13 अक्टूबर 2022 है।

सीजीएल का फॉर्म भरने की शुरुआत 17 सितंबर 2022 से हुई थी जिसकी अब 13 अक्टूबर 2022 अंतिम तारीख है साथ ही इसकी यदि आप ऑनलाइन फीस भरते हो तो उसकी अंतिम तारीख भी 14 अक्टूबर 2022 है और यदि आप ऑफलाइन के द्वारा पेमेंट करते हो उसकी अंतिम तारीख 15 अक्टूबर 2022 है ।

इसके बाद भी यदि फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की कोई गलती हो जाती है तो उसमें किसी भी प्रकार की गलती को सुधारने की अंतिम तारीख 19 से 20 अक्टूबर 2022 तक है यदि आप एक बार ही चेंजिंग कराते हो तो आपको ₹200 की फीस देनी पड़ेगी यदि आप दूसरी बार भी चेंजिंग कराते हो तो दूसरी बार आपको ₹500 की फीस देनी पड़ेगी । यदि बात करें इसकी फीस की तो General /OBC/ EWS के लिए ₹100 की फीस रखी गई है वहीं SC/ ST / PH/ All category Female को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा ।

तो अभी तक आपने अपना फॉर्म नहीं भरा है तो जल्दी से इसकी ऑफिशल वेबसाइट या फिर किसी भी अन्य थर्ड पार्टी वेबसाइट्स जैसे कि सरकारी result.com और अन्य वेबसाइट के माध्यम से आप फॉर्म भर सकते हो l

Related posts

आज बारिश से प्रभावित उत्तराखंड का अमित शाह करेंगे दौरा, बचाव कार्यो और राहत की करेंगे समीक्षा

Live Bharat Times

प्रत्यक्ष कर संग्रह में 23 प्रतिशत की वृद्धि, 7 लाख करोड़ का कराधान

Live Bharat Times

मेघालय चुनाव 2023: आज पश्चिम शिलांग, पिनथोरुमख्राह में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे अमित शाह

Live Bharat Times

Leave a Comment