

मूंगफली के लिए उपयुक्त जलवायु की आवश्यकता होती हे। अगर आप अपने खेत में मूंगफली की फसल उगाना चाहते हे तो आपको आपकी जमीन और जलवालु का खास ध्यान देना होगा। मूंगफली बारात की महत्वपूर्ण तिलहन फसल हे। ये ज्यादा तर राज्यों में होती हे। सूर्य की अधिक रौशनी इस फसल के लिए अच्छी मानी जाती हे। अच्छी पैदावार के लिए कम से कम ३० डिग्री का तापमान की आवश्यकता होती हे। वैसे तो इसकी खेती पुरे वर्ष करि जाती हे लेकि इसकी बुआई जून के दूसरे पखवाड़े में होती हे।
मूंगफली की खेती की तीन से चार बार जुताई होती हे। मिटटी पलटने वाले हल सही रहते हे। खेत में नमी रखने के लिए जुताई के बाद खेत में पाटा रखना जरुरी हे जिससे खेत की नमी बनी रहे।
सामान्य रूप से मूंगफली की बुवाई जून मध्य से जुलाई मध्य तक ही होती हे। सही दवा का छिड़काव करे ताकि फसल ख़राब न हो।
