Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

फरीदाबाद: बिना डिग्री प्रैक्टिस कर रहा फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

पल्ला थानाक्षेत्र अंतर्गत भारत काॅलोनी में अवैध रूप से चलाई जा रही दो क्लीनिकों पर बृहस्पतिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इनमें एक डॉक्टर बिना किसी वैध डिग्री के प्रेक्टिस करते हुए पाया गया। पुलिस ने फर्जी डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दोनों क्लीनिक पर आयुर्वेदिक व एलोपैथिक की दवाई भारी मात्रा में बरामद हुई। सीएमओ ने यह कार्रवाई सीएम विंडो पर की गई शिकायत के आधार पर की। पुलिस के मुताबिक जेल भेजा गया फर्जी डॉक्टर सुकेश कुमार करीब छह साल से अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहा था। जानकारी के अनुसार संजय कुमार नामक व्यक्ति ने सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई थी कि भारत कॉलोनी 45 फुट रोड पर राम निवास नामक व्यक्ति बिना किसी डिग्री के क्लीनिक चलाता है। इस शिकायत पर सीएमओ डॉ. विनय गुप्ता ने डिप्टी सीएमओ डॉ. ज्योति शर्मा, डाॅ. विशाल शर्मा और पीएचसी भारत कॉलोनी के डॉ. पार्थम चौहान व फार्मासिस्ट सतपाल सिंह की एक टीम बनाई।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ भारत कॉलोनी स्थित गौड़ क्लीनिक पर छापेमारी की। यह क्लीनिक रामनिवास चलाते हैं। शक होने पर इसी के सामने चल रहे कपिल हेल्थ सेंटर में भी छापेमारी की गई। छापेमारी में जब टीम ने हेल्थ सेंटर के मालिक सुकेश कुमार से जब डिग्री मांगी गई तो वह कोई भी डिग्री नहीं दिखा पाया। पुलिस ने सुकेश कुमार के खिलाफ इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्टर 1956, ड्रग्स एंड कास्टमैटिक एक्ट 1940 समेत आईपीसी की धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकारी विजयपाल ने बताया कि कपिल हेल्थ सेंटर से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां और इंजेक्शन बरामद हुआ है। यहां रोजाना 15-20 मरीजों को दवाईयां दी जाती थी। सेंटर का मालिक सुकेश कुमार करीब छह साल से बिना किसी डॉक्टर की डिग्री के ही क्लीनिक चला रहा था। उन्होंने बताया कि गौड़ क्लीनिक के मालिक रामनिवास को कागजात चेक किए गए हैं। उन्होंने राजस्थान की आयुर्वेदिक डिग्री दिखाई है। उसकी जांच की जा रही है।

Related posts

क्या दिल्ली में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लगाया जाएगा? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने क्या बताया?

Live Bharat Times

पेट्रोल-डीजल की कीमत आज: तेल कंपनियों ने जारी किए आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, जानिए आपके शहर में क्या है दाम

Live Bharat Times

दिल्ली में 4 डिग्री पहुंचा पारा, उत्तर भारत में ठंड ने बढ़ा दी सिहरन , पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

Live Bharat Times

Leave a Comment