

टी 20 वर्ल्ड कप से पहले हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मैच भारत की स्लॉग ओवर की समस्या दूर होती दिखी। भारत को अपना मनोबल बढ़ाने का टॉनिक भी मिल गया। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 186 रन बनाए थे। केएल राहुल ने 33 गेंदों में 57 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। फिर गेंदबाजी में स्लॉग ओवरों की चिंता को हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी ने कमाल कर भारत की चिंता को कम करने की कोशिश की है।
टीम इंडिया बीते कई सप्ताह से स्लॉग ओवरों की परेशानी से जूझ रही थी। वह एशिया कप में हार के बाद से ही लगातार स्लॉग ओवरों में फिसड्डी साबित हुई। लेकिन आज जब इस अभ्यास मैच में कंगारू टीम को अंतिम 12 गेंदों में 16 रन की दरकार थी और उसके पास 6 विकेट शेष थे। यहां से पहले हर्षल पटेल ने 19वें ओवर में 5 रन दिए और इसके बाद मोहम्मद शमी ने 4 रन देकर कंगारू टीम को रोक दिया। इस दौरान कंगारुओं ने अपने बाकी बचे सभी 6 विकेट भी गंवा दिए। आमतौर पर टी20 में आखिरी ओवर में 11 रन आराम से बनते हैं, लेकिन शमी की सटीक यॉर्कर ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसा करने से रोक दिया। शमी के आखरी ओवर की पहली दो गेंदों पर 4 रन बने उसके बाद बाकी की चार गेंदों पर चार विकेट गिरे जिनमे से 3 विकेट शमी ने लिए और एक रन आउट हुआ। शमी ने आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन लुटाए और भारत यह मैच छह रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने 35 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने एक ओवर फेंककर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।अब भारतीय टीम 19 अक्तूबर को दूसरे प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड की टीम से भिड़ेगी।
