

दिवाली २०२२ और भाई दूज को लेकर इस साल लोगो के मन में कई सवाल है तो चलिए हम आपको उन सवालो के साथ दिवाली का शुभ मुहूर्त भी बताते है .. दिवाली के शुभ मुहूर्त के संबंध में ज्योतिष के जानकार एसके उपाध्याय के अनुसार 24 अक्टूबर 2022 काे शाम 5 बजकर 27 मिनट पर अमावस्या प्रारंभ हो जाएगी, जो अगले दिन यानी 25 अक्टूबर काे शाम 4 बजकर 18 मिनट तक रहेगी।मां महालक्ष्मी का पूजन 24 अक्टूबर काे रात्रि में यानि अमावस्या की रात्रि में ही करेंगे। ज्ञात हो कि इस दिन शाम 7 बजकर 14 मिनट से लेकर रात्रि 9 बजकर 11 मिनट तक वृषभ लग्न रहेगा और इसके बाद अर्धरात्रि 1 बजकर 42 मिनट से 3 बजकर 47 मिनट तक सर्वश्रेष्ठ सिंह लग्न रहेगा, इस समय पूजन करें। जिससे महालक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव स्थिर रूप से बनी रहेगी। वहीं इस दिन मालव्य योग, सुनफा योग, वाशी योग, हंस योग, भद्र योग, शश योग भी रहेगा। इसलिए इस लग्न में पूजा करना शुभ रहेगा ..
