Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

तीन दिन पहले घर लौटे युवक ने की खुदकुशी, पत्नी ने जताया शक

The dead woman’s body. Focus on hand

वाराणसी के नथईपुर गांव में रहने वाले एक युवक ने शनिवार रात फंदे से लटककर  जान दे दी। युवक तीन दिन पहले ही त्योहार पर सूरत से घर लौटा था। पत्नी ने पति की खुदकुशी पर शक जाहिर करते हुए कहा कि वो ऐसे नहीं कर सकते। पत्नी ने पुलिस से घटना की जांच की मांग करी है । फूलपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

फूलपुर थाना अंतर्गत नथईपुर गाँव में रहने वाला 38 वर्षीय हरिनाथ पटेल सूरत में मौजूद एक कंपनी में काम करता था। तीन दिन पहले ही वह दीपावली के त्यौहार के अवसर पर घर आया था। हरिनाथ की पत्नी रीना पटेल घमहापुर स्थित अपने मायके में रहती है। रात में खाना खाने के बाद हरिनाथ अपने कमरे में सोने चला गया।जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों को थोड़ा शक हुआ जिस पर उन्होंने ने खिड़की से झांक कर कमरे में देखा तो पंखे की कुंडी के सहारे हरिनाथ लटका हुआ था। घटना की सूचना पाकर हरिनाथ की पत्नी भी मायके से आ पहुंची। पत्नी का आरोप लगाया है कि उसके पति का पैर जमीन से छू रहा था, ऐसे में वह खुदकुशी कैसे कर सकते हैं। इसकी जांच की जाए।

फूलपुर थाना प्रभारी इस मामले पर कहते हैं की  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। हरिनाथ की तीन बेटियां हैं। घटना के बाद से परिजन बेसुध रहे। वो रो-रोकर कहते रहे कि दिवाली से पहले ही घर का चिराग बुझ गया।

Related posts

US राष्ट्रपति ट्रंप का आरोप: भारत कर रहा चावल डंपिंग!

Live Bharat Times

उत्तर प्रदेश: 5 दिसंबर को प्रयागराज आ सकते हैं पीएम मोदी, कार्यक्रम में 1500 लड़कियों की होगी शादी

Live Bharat Times

माधव गोयल ने ख़रीदा मुंबई में 121 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट; जानिए कौन है यह बिज़नेसमैन

Live Bharat Times

Leave a Comment