Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने जारी किया आदेश।

बोकारो – आस्था का महापर्व छठ पर्व के अवसर पर शहर के मुख्य घाट सोलागीडीह तालाब, गरगा पुल, गरगा डैम, सिटी पार्क, जगन्नाथ मंदिर, सेक्टर-9 एस पाउंड आदि स्थानों* पर दिनांक 30.10.2022 के अपराह्न में अस्ताचलगामी तथा दिनांक 31.10.2022 को सुबह उदियमान सूर्य की पूजा-अर्चना एवं अर्घ्य दिया जायेगा। इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल दंडाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने आदेश जारी कर कहा है कि दिनांक 30.10.2022 को अपराह्न 02:00 बजे से रात 08:00 बजे तक तथा दिनांक 31.10.2022 को पूर्वाहन 03:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक सभी बड़ी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। साथ ही दिनांक 30.10.2022 को अपराह्न 02:00 बजे से रात 08:00 बजे तक तथा दिनांक 31.10.2022 को अपराह्न 03:00 बजे से सुबह 09:00 बजे तक सभी बड़ी वाहनों का प्रवेश तेलमच्चो मोड़ से आई०टी०आई० मोड़ की ओर तथा आई०टी०आई० से जोधाडीह मोड़ एवं आई०टी०आई० से धर्मशाला मोड़ चास की ओर तथा नया मोड़ से गरगा पुल एवं बालीडीह से नयामोड़ की तरफ आनेवाली सभी बड़ी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़नेवाले सभी छठ घाटों के पहुँच पथ में बड़ी वाहनों का परिचालन अर्घ्य के समय बंद करना सुनिश्चित करेंगे।

Related posts

भाजपा द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में प्रचार रणनिती का गुजरात मॉडल होगा लागु, जानिए क्यां है रणनिती?

Live Bharat Times

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022: यूपी बोर्ड और प्री बोर्ड परीक्षा कब होगी? संभावित तिथि घोषित

Live Bharat Times

लग जा गले’ की तनिशा मेहता उर्फ ईशानी कहती हैं, “सबकी दुआओं ने मुझे और ज्यादा मजबूती से वापसी करने की ताकत दी”

Live Bharat Times

Leave a Comment