Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार, Hindi Newspaper
खेलब्रेकिंग न्यूज़

IND vs NZ Score Live: हार्दिक पांड्या के हाथों में है कमान, नज़र आएगी टीम इंडिया की नई तस्वीर

India Vs New Zealand 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहा था. लेकिन दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई. न्यूजीलैंड की तुलना में अब टीम इंडिया पूरी तरह से बदली हुई नज़र आएगी. न्यूजीलैंड दौरे के साथ ही टीम इंडिया ने 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम बनानी शुरू कर दी है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर देख रहा है. हार्दिक पांड्या के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बेहद ही अहम साबित होने वाला है. अगर हार्दिक पांड्या इस सीरीज में अपनी कप्तानी से प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो जल्द ही उन्हें टी20 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान घोषित किया जा सकता है.

सिलेक्टर्स ने इस सीरीज से रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी जैसे तमाम सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है. इसके अलावा दिनेश कार्तिक और आर अश्विन का टी20 इंटरनेशनल करियर अब लगभग खत्म ही हो गया है. वर्ल्ड कप की तुलना में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की तस्वीर अब पूरी तरह से बदली हुई नज़र आएगी.

ओपनिंग का जिम्मा सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को दिया जा सकता है. नंबर तीन पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. नंबर चार पर ऋषभ पंत और कप्तान हार्दिक पांड्या नंबर पांच का जिम्मा संभालेंगे. संजू सैमसन के पास फिनिशर का रोल हो सकता है.

भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान मोहम्मद सिराज के हाथों में रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगर पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद होती है तो युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी एक बार फिर से एक साथ खेलते हुए नज़र आ सकती है.

Related posts

अनिल कपूर ने साझा की एक बात जो बॉलीवुड के चार दशकों में नहीं बदली है।

Admin

IAS अफसरों की उड़ गयी है नींद…जानिये क्या है इसकी वजह

Live Bharat Times

भाभा परमाणु अनुसंधान ने Nurse, Scientific Assistants , Sub Officer 36 पदों के लिए भर्ती, जानिए जानकारी सम्पूर्ण एक बार में।

Live Bharat Times

Leave a Comment